प्रदेश में स्वास्थ्य सहित सभी क्षेत्र में हो रहे हैं अधोसंरचना कार्य-उद्दोगमंत्री

130117n19

उद्योग मंत्री श्री शुक्ल ने किया 13.25 करोड़ के निर्माण कार्यों का भूमि-पूजन

रीवा 13 जनवरी 2017. उद्योग मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने आज शहर में पीटीएस चौराहा स्थित दो निर्माण कार्यों का भूमि पूजन किया। उन्होंने संजय गांधी मेमोरियल हास्पिटल के अन्तर्गत 30 नग एच टाइप एवं 30 नग आई टाइप क्वार्टर्स और ज्ञानोदय उ.मा.वि. के अन्तर्गत 180 सीटर कन्या छात्रावास भवन, दो नग जी टाइप, चार नग आई टाइप आवास गृह एवं तीन नग अतिरिक्त कक्ष के निर्माण कार्य की आधारशिला रखी। उक्त निर्माण कार्यों की लागत लगभग 13 करोड़ 25 लाख रूपये बतायी गयी है।

इस अवसर पर उद्योग मंत्री ने कहा कि शहर में शासकीय आवासों के निर्माण का कार्य तीव्र गति से किया जा रहा है और इसके लिये संसाधनों की कोई कमी नहीं है। सुपरस्पेशियलिटी अस्पताल का उल्लेख करते हुये मंत्री जी ने कहा कि इसका निर्माण किया जा रहा है साथ ही अस्पताल के लिये उच्च दर्जे के डाक्टर्स यहां लाये जायेंगे तभी यह प्रयास सफल होगा। श्री शुक्ल ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में अधोसंरचना के कार्य किये जाकर विकसित श्रेणी में लाया जायेगा। डाक्टर्स के लिये आवास की सुविधा भी उपलब्ध करायी जायेगी तभी वे अपनी सेवायें अच्छी तरह से दे सकेंगे। उन्होंने धोबिया टंकी को भी अन्य विकसित चौराहों की भांति बनाये जाने की बात कही। उद्योग मंत्री ने कार्य को निर्धारित समय में पूरा करने को बड़ी आवश्यकता बताया। उन्होंने संबंधितों को निर्देश दिये कि इन कार्यों का निर्माण समय सीमा में किया जाय। संजय गांधी में डायलिसिस सहित अन्य सुविधाओं के शुरू होने को महत्वपूर्ण कदम बताते हुये कहा कि इससे गरीबों का इलाज कम व्यय पर किया जा सकेगा।

महापौर ममता गुप्ता ने शहर में किये जा रहे विकासोन्मुखी कार्यों के लिये मंत्री जी को साधुवाद दिया। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में उनकी तत्परता उनकी सोच और कार्यप्रणाली को दर्शाती है। संजय गांधी अस्पताल के डीन डाँ. पी.सी. द्विवेदी ने सुपरस्पेशियलिटी अस्पताल का निर्माण कराने सहित अस्पताल के लिये विभिन्न मशीनों के प्रदाय में सहयोग पर आभार व्यक्त किया।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *