गणतंत्र दिवस में आन-बान शान से लहराया तिरंगा – सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रही धूम

रीवा 26 जनवरी 2020. जिले भर में गणतंत्र दिवस समारोह परम्परागत हर्ष, उल्लास से मनाया गया। पूरे जिले में आन बान शान से तिरंगा लहराया। मुख्य समारोह एस.ए. एफ. मैदान रीवा में मुख्य अतिथि प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण एवं अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री लखन घनघोरिया ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। इसके बाद मुख्य अतिथि ने प्रदेश की जनता के नाम मुख्यमंत्री कमलनाथ के संदेश का वाचन किया ।
समारोह में आकषर्क परेड प्रस्तुत की गई। उप पुलिस अधीक्षक नवीन तिवारी के नेतृत्व में पुलिस, एनसीसी, एसएएफ, नगर सेना, स्काउट गाइड एवं शौर्य दल ने आकर्षक परेड प्रस्तुत की। इसके बाद मुख्य अतिथि ने रंग बिरंगे गुब्बारे आकाश की अनंत ऊचांईयों को छूने के लिए मुक्त किये। उन्होंने परेड कमांडरों व प्लाटून कमांडरों से परिचय प्राप्त किया। समारोह में मुख्य अतिथि ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और शहीद सैनिकों की विधवाओं को शाल, श्रीफल एवं पुष्प माला अर्पित कर सम्मानित किया । इसके बाद सैनिक स्कूल के विद्यार्थियों ने मधुर धुन के साथ योगाभ्यास की मनोहारी प्रस्तुति दी। इसके बाद विभिन्न स्कूलों के हजारों विद्यार्थियों ने वन्दे मातरम् गीत के साथ सामूहिक व्यायाम प्रदर्शन किया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम:- समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के प्रथम क्रम में सरस्वती उ.मा.वि. जेलमार्ग के विद्यार्थियों ने मनमोहक नृत्य एवं गीत प्रस्तुत किया। इसके बाद सेक्रेट हार्ट स्कूल तथा केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक-1 के विद्यार्थियों ने अपनी प्रस्तुति दी। समारोह में ज्ञानस्थली स्कूल के विद्यार्थियों ने महात्मा गांधी के 150वीं जन्म दिन की आकर्षक प्रस्तुति अपने कार्यक्रम में की। सबसे अंत में गुरूकुल स्कूल के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सराहनीय प्रस्तुतियां दी। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में स्वच्छता अभियान, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, टीकाकरण सहित शासन की विभिन्न योजनाओं को भी रोचक रूप से प्रस्तुत किया गया।

झांकी:- समारोह में इसके बाद विभिन्न विभागों द्वारा आकर्षक झांकियां प्रस्तुत की गयीं। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने स्वच्छता मिशन तथा प्रधानमंत्री आवास, मछली पालन विभाग ने मछुआ प्रशिक्षण को प्रस्तुत किया। शिक्षा विभाग, पशुपालन विभाग, कृषि विभाग, स्वास्थ्य विभाग, महिला बाल विकास विभाग, आदिमजाति कल्याण विभाग, नगर निगम रीवा, जेल विभाग तथा वन विभाग ने अनूठी झांकियां प्रस्तुत की।

पुरस्कार वितरण:- गणतंत्र दिवस समारोह का समापन पुरस्कार वितरण से हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि जिले के प्रभारी मंत्री श्री घनघोरिया ने समारोह में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों तथा विभिन्न विभागों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को पुरस्कृत किया। सशस्त्र परेड में प्रथम स्थान जिले पुलिस बल, दूसरा स्थान एसएएफ 9वीं बाटलियन तथा तीसरा स्थान पीटीएस को प्राप्त हुआ। बिना सशस्त्र के परेड में प्रथम स्थान एनसीसी सीनियर बालक टीआरएस कॉलेज, दूसरा स्थाना एनसीसी कन्या महाविद्यालय तथा तीसरा स्थान एनसीसी सीनियर कन्या टीआरएस कॉलेज को प्राप्त हुआ। सैनिक स्कूल की परेड में प्रथम स्थान जल सेना, दूसरा स्थान वायु सेना तथा तीसरा स्थान थल सेना की टुकड़ी को मिला। स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से शामिल दलों में परेड में प्रथम स्थान रेडक्रास दल, दूसरा स्थान एनसीसी गवर्मेन्ट स्कूल तथा तीसरा स्थान एनसीसी जूनियर को प्राप्त हुआ।
समारोह में प्रदर्शित झांकियों में प्रथम स्थान नगर निगम की झांकी को प्राप्त हुआ। झांकियों में दूसरा स्थान महिला एवं बाल विकास विभाग तथा तीसरा स्थान जेल विभाग की झांकी को प्राप्त हुआ। समारोह में शहरी आवास योजना के 54 हितग्राहियों को उनके आवासों की चाभी प्रभारी मंत्री ने प्रदान की। समारोह में निर्वाचन, किसान ऋण माफी योजना तथा साहित्य एवं समाजसेवा और शासकीय कार्य में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये।
समारोह में सांसद श्री जनार्दन मिश्रा, अध्यक्ष जिला पंचायत श्री अभय मिश्रा, रीवा संभाग के कमिश्नर डॉ. अशोक कुमार भार्गव, पुलिस महानिरीक्षक श्री चंचल शेखर, जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री ए.के. सिंह, कलेक्टर बसंत कुर्रे, पुलिस अधीक्षक आबिद खान, जिला पंचायत रीवा के सीईओ अर्पित वर्मा, अपर कलेक्टर इला तिवारी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती विभा पटेल, समाजसेवी गुरमीत सिंह मंगू, समाजसेवी त्रियुगी नारायण शुक्ल, अधिकारी, कर्मचारी, पत्रकारगण, विद्यार्थी तथा बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *