राशन कार्डधारी 31 मार्च तक अनिवार्य रूप से कराएं ई केवाईसी – कलेक्टर
राशन कार्डधारी 31 मार्च तक अनिवार्य रूप से कराएं ई केवाईसी – कलेक्टर
सेल्समैन राशन कार्डधारियों की शत-प्रतिशत ई केवाईसी करें – कलेक्टर
रीवा 17 मार्च 2025. उचित मूल्य दुकानों से खाद्यान्न प्राप्त करने वाले सभी परिवारों का 31 मार्च तक ई केवाईसी किया जाना अनिवार्य है। जिले भर में प्रत्येक उचित मूल्य दुकान में राशन कार्डधारियों की ई केवाईसी की जा रही है। इस संबंध में कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने बताया कि सभी राशन कार्डधारी 31 मार्च तक आधार सीडिंग कराते हुए राशन कार्ड में दर्ज सभी सदस्यों की ई केवाईसी अनिवार्य रूप से करा लें। सभी सेल्समैन शिविर लगाकर राशन कार्डधारियों की ई केवाईसी अनिवार्य रूप से कराएं। इसी समय सीमा में डुप्लीकेट परिवारों, एक सदस्यीय परिवारों, दो सदस्यीय परिवारों तथा सात से अधिक सदस्य संख्या वाले परिवारों का घर-घर जाकर शत-प्रतिशत सत्यापन कराएं। ईकेवाईसी और सत्यापन का कार्य युद्ध स्तर पर करें। सभी एसडीएम प्रतिदिन इसकी समीक्षा करके शत-प्रतिशत राशन कार्डधारियों का ईकेवाईसी सुनिश्चित करें।
कलेक्टर ने कहा कि एसडीएम, जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा मुख्य नगर पालिका अधिकारी 27 मार्च तक शिविर लगाकर ई केवाईसी अपडेशन कराएं। इसके लिए नगरीय निकायों तथा ग्राम पंचायत से कर्मचारी तैनात करें। प्रत्येक सेल्समैन को प्रतिदिन ई केवाईसी का लक्ष्य निर्धारित करें। अपर कलेक्टर तथा अन्य राजस्व अधिकारी क्षेत्र का भ्रमण करके ई केवाईसी अपडेशन के लिए लगाए जाने वाले शिविरों की निगरानी करें। निर्धारित लक्ष्य के अनुसार ई केवाईसी न करने वालों के विरूद्ध कड़ी दण्डात्मक कार्यवाही करें। सभी सहायक आपूर्ति अधिकारी ई केवाईसी न कराने वाले राशन कार्डधारियों की उचित मूल्य दुकानवार सूची एसडीएम तथा जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को उपलब्ध कराएं। सूची में शामिल सभी परिवारों का ई केवाईसी अपडेट कराना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने राशन कार्डधारियों से भी अपील करते हुए कहा है कि जिन परिवारों ने अभी तक ई केवाईसी अपडेट नहीं कराई है वे उचित मूल्य दुकान जाकर पीओएस मशीन के माध्यम से नि:शुल्क ई केवाईसी करा लें।