पंचायत उप चुनाव के लिए सूचना का प्रकाशन 21 अगस्त को किया जायेगामतदान 11 सितंबर को होगा

पंचायत उप चुनाव के लिए सूचना का प्रकाशन 21 अगस्त को किया जायेगा
मतदान 11 सितंबर को होगा

रीवा 19 अगस्त 2024. राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायत राज संस्थाओं में रिक्त पंचायत प्रतिनिधियों के पदों के चुनाव के लिए निर्वाचन कार्यक्रम निर्धारित कर दिया गया है। इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल ने बताया कि चुनाव की सूचना का प्रकाशन 21 अगस्त को निर्धारित स्थलों पर किया जाएगा। इसी दिन स्थानों के आरक्षण की सूचना तथा मतदान केन्द्रों की सूची का भी प्रकाशन किया जाएगा। नामांकन पत्र 28 अगस्त को दोपहर बाद 3 बजे तक दाखिल किए जा सकते हैं। नामांकन पत्रों की जाँच 29 अगस्त को की जाएगी। उम्मीदवार 31 अगस्त को दोपहर बाद 3 बजे तक अपने नाम वापस ले सकते हैं। नाम वापसी की समय सीमा समाप्त होने के बाद उम्मीदवारों की सूची तैयार कर उन्हें चुनाव प्रतीक आवंटित किए जाएंगे। आवश्यक होने पर 11 सितम्बर को सुबह 7 बजे से दोपहर बाद 3 बजे तक निर्धारित मतदान केन्द्रों में मतदान कराया जाएगा। पंच पद की मतगणना 11 सितम्बर को मतदान समाप्ति के बाद मतदान केन्द्र में ही की जाएगी। सरपंच पद, जनपद सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य पदों की मतगणना 15 सितम्बर को प्रात: 8 बजे से विकासखण्ड मुख्यालयों में की जाएगी। पंच, सरपंच तथा जनपद सदस्य के मतों का सारणीकरण करके चुनाव परिणामों की घोषणा विकासखण्ड मुख्यालय में 18 सितम्बर को प्रात: 10.30 बजे से की जाएगी। जिला पंचायत सदस्य के मतों का सारणीकरण 18 सितम्बर को प्रात: 10.30 बजे से जिला मुख्यालया में होगा। सारणीकरण के बाद चुनाव परिणामों की घोषणा की जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि रीवा जिले में पंच पद के 16, सरपंच पद के एक तथा जनपद सदस्य के एक पद के लिए चुनाव कराया जाएगा। मऊगंज जिले में पंच के 4 पदों तथा सरपंच के एक पद पर चुनाव कराया जाएगा।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *