70 के पार सभी बुजुर्गों को पांच लाख रुपए तक मुफ्त इलाज 

70 के पार सभी बुजुर्गों को पांच लाख रुपए तक मुफ्त इलाज

 आयुष्मान योजना गरीबों के लिए वरदान है। धीरे-धीरे इसका दायरा बढ़ा है ।इस योजना से सरकारी चिकित्सालय को मजबूती मिली है तो प्राइवेट को खड़े रहने का सहारा। स्वास्थ्य क्षेत्र में आयुष्मान योजना भारत की सामाजिक के साथ आर्थिक उन्नति को भी दर्शित करने वाली है।
 स्वास्थ्य क्षेत्र के निजी, सरकारी सभी को इससे लाभ है बीमा की बीमारी के इलाज के साथ किसी योजना का दुरुपयोग हो इस कारण उसकी उपयोगिता नष्ट नहीं होती है। आयुष्मान योजना में भी भ्रष्टाचार है लेकिन इस भ्रष्टाचार के कारण जरूरतमंदों को लाभ से वंचित नहीं किया जा सकता है। अभी तक गरीबी रेखा में जीवन यापन करने वाले लोगों को 5 लाख तक मुक्त इलाज की सुविधा एक वित्तीय वर्ष में थी लेकिन अब 70 वर्ष के ऊपर हर बुजुर्ग को यह सुविधा सरकार ने प्रदान कर दी है जो भी बुजुर्ग चाहे वह जिस धर्म जाति तथा आर्थिक आधार का हो प्रत्येक को  पांच लाख तक के इलाज करने की सुविधा मोदी सरकार ने प्रदान कर दी है ।
बुजुर्गों की संख्या भारत में लगातार बढ़ रही है निजी बीमा कंपनियों के  बुजुर्ग चक्कर नहीं लगा सकते ।दूसरी बात यह भी है कि  बुजुर्ग के पास जो भी पद रहा हो पैसा  जवानी में रहा हो  जरूरी नहीं है कि वह बुढ़ापे में भी  काम आयेगा।
 अपने जब पराए हो जाते हैं तो पैसे का क्या कहना । अब सीधे सरल तरीके से 70 के ऊपर से बुजुर्गों को आयुष्मान लाभ मिलेगा आय सीमा का बंधन ना होना यह दर्शाता है कि सरकार सभी की है। सबका साथ सबका विकास यही कहलाता है।
 भेदभाव नहीं आगे आने वाले समय में देश की और जनता को भी जो 70 साल से नीचे हैं लेकिन मध्यम वर्गी हैं को भी इस योजना में सरकार को जोड़ देना चाहिए केवल उच्च आय वर्ग के लोगों को सरकार द्वारा इस योजना से दूरी बनाए रखनी चाहिए। इसके अलावा लगभग देश की सभी जनता को इससे कव्हर करना चाहिए क्योंकि ऐसी योजना से सबका  हित होता है।
 स्वास्थ्य के साथ व्यापार बढ़ता है सरकार के पास पुनः टैक्स के रूप में पैसा वापस आता है क्योंकि श्रम ही पूंजी है और इस योजना से श्रम सृजित होता है और देश समाज तरक्की करता है।
अजय नारायण त्रिपाठी “ अलखू “
11 सितंबर 2024
Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *