नितिन गडकरी यथार्थ विकासवादी राजनेता हैं
नितिन गडकरी यथार्थ विकासवादी राजनेता
नितिन गडकरी यथार्थ विकासवादी राजनेता हैं ।वर्तमान भारतीय राजनीति में भूतल परिवहन केंद्रीय मंत्री पूर्व भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी सबसे विश्वसनीय नेताओं में से हैं। यह जो कहते हैं उसको धरातल में उतारने का पूरी ईमानदारी से प्रयास करते हैं ।पिछले दिनों एक कार्यक्रम मे राजनीति के गिरते स्तर को लेकर कहा कि कभी-कभी लगता है कि राजनीति से सन्यास ले लूँ तो विरोधियों द्वारा उसको अपनी पार्टी और नेतृत्व में से असहमति के रूप में देखा गया जबकि बात उन्होंने एक बड़े परिदृश्य में कही थी ।क्योंकि गडकरी झूठ की राजनीति नहीं करते तो उन्हें झूठे वादों पर आपत्ति है व्यक्तिगत, पारिवारिक आक्षेप नहीं लगाते इसलिए उन्हें उससे आपत्ति है ।दिल्ली के मुख्यमंत्री ने उनके ऊपर आक्षेप लगाया था जिसके लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री को न्यायालय मे माफी मांगनी पडी थी। मुफ्त की राजनीति पसंद नहीं हाँ जरूरतमंद लोगों को मुफ्त देने में वह सहमत हैं ।देते भी हैं लेकिन केवल सत्ता में आने के लिए देश की प्रगति को बाधित करने वाले मुफ्त के खिलाफ हैं ।सभी तरह के भ्रष्टाचार के साथ राजनीत में केवल भ्रष्टाचार के लिए आने वाली मानसिकता के वह खिलाफ हैं ।राजनीति को रोजगार कमाई का साधन जो लोग बनाना चाहते हैं वह उनके खिलाफ हैं ।नए राजनीति में आने वालों के लिए वह कहते हैं कि पहले अपनी और अपने परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक करो क्योंकि अपनी और परिवार की सेवा भी राष्ट्र सेवा है। गडकरी ने कहा आज चुनाव महंगा है अगर तुम्हारे पास पैसा नहीं होगा तो तुम्हें पैसे वाले अपने हिसाब से खरीद लेंगे और वह काम भी तुम्हें कल तुमसे करवाएंगे जिन्हें करने में तुम्हारी अंतरात्मा स्वीकारोक्ति नहीं देगी लेकिन करना पड़ेगा। और जो लोग राजनीति मे जाकर देश समाज सेवा करना चाहते हैं उनके विचारों को आघात पहुंचेगा । उन्होंने जो कहा सच कहा इसलिए वर्तमान राजनीति में सबसे विश्वसनीय नेता के रूप में नेताओं को सम्मान दिलाने में नितिन गडकरी यथार्थवादी नेता हैं और ऐसे ही नेताओं के देश को जरूरत है।
अजय नारायण त्रिपाठी “ अलखू “
30 सितंबर 2022
Facebook Comments