श्री प्रकाश जावड़ेकर ने जम्मू में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान का उद्घाटन किया
केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री श्री प्रकाश जावड़ेकर ने आज जम्मू में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान का उद्घाटन किया।
राज्य में शिक्षण वातावरण का सकारात्मक माहौल बनाने के लिए के लिए यह प्रथम आईआईटी है और इसका निर्माण जम्मू शहर के पास 500 एकड़ भूमि पर किया जाएगा।
जम्मू देश के उन के छह शहरों में से एक है जिसे आईआईटी के लिए निर्धारित किया गया है। प्रथम वर्ष में यह संस्थान जम्मू के पलोरा में सभी सुविधाओं से युक्त अस्थायी परिसर से कार्य करते हुए सभी मानको को पूरा करेगा।
पलोरा के केसीएस कॉलेज ऑफ एजुकेशन में आयोजित इस समारोह में प्रधानमंत्री कार्यालय और कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन राज्य मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह, सांसद श्री जुगल किशोर, सांसद श्री शमशेर सिंह मन्हास, जम्मू-कश्मीर के उप-मुख्यमंत्री डॉ निर्मल कुमार सिंह, जम्मू-कश्मीर की शिक्षा राज्य मंत्री श्रीमती प्रिया सेठी और अन्य गणमान्य उपस्थित थे।
इस अवसर पर, केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री श्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि भारत सरकार समृद्ध संस्कृति और विरासत से परिपूर्ण मंदिरों के इस शहर में आईआईटी परिसर का उद्घाटन करने में खुशी का अनुभव कर रही है। उन्होंने कहा कि संस्था को पूरे राज्य की अपार प्रतिभा का दोहन करने में एक लंबा मार्ग तय करना होगा।
श्री जावड़ेकर ने कहा कि भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के स्वप्न को पूर्ण करने हेतू प्रतिभा भंडार से गुणवत्तायुक्त सुविधाओं और प्रशिक्षकों को बाहर लाना सुनिश्चित करने के लिए हर संभव कदम उठाए जाएगें ।
प्रधानमंत्री कार्यालय और कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन राज्य मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने राज्य के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए गुणवत्तायुक्त शिक्षा के लिए इस तरह के प्रतिष्ठित संस्थान को बनाने के लिए मानव संसाधन और विकास मंत्रालय के प्रयासों की सराहना की।
यह संस्थान विभिन्न शैक्षणिक विषयों में शिक्षा प्रदान करने और पाठ्यक्रमों में प्रदर्शन का निरंतर मूल्यांकन भी किया जाएगा।