अप्रैल तक दें विद्यार्थियों को स्मार्ट फोन
अगले सत्र के विद्यार्थियों के लिए भी प्रक्रिया अभी पूरी करें
उच्च शिक्षा मंत्री श्री गुप्ता ने दिये निर्देश
शैक्षणिक सत्र 2014-15 एवं 2015-16 में स्नातक प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश ले चुके विद्यार्थियों को अप्रैल माह तक स्मार्ट फोन उपलब्ध करवायें। इसके साथ ही सत्र 2016-17 में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों के लिए भी स्मार्ट फोन खरीदने की प्रक्रिया अभी पूरी करें। उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता ने यह निर्देश स्मार्ट फोन खरीदी संबंधी बैठक में दिये।
श्री गुप्ता ने कहा कि पूरी पारदर्शिता के साथ अच्छी क्वालिटी के स्मार्ट फोन खरीदे जायें। तीन सत्र के विद्यार्थियों के लिए लगभग 4 लाख 50 हजार स्मार्ट फोन खरीदे जाने हैं। कक्षा में 75 प्रतिशत उपस्थिति होने पर ही विद्यार्थी को फोन दिये जायेंगे। उच्च एवं स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री श्री दीपक जोशी ने कहा कि अच्छी कंपनी और जिनके सर्विस सेंटर प्रदेश में हों, उनके स्मार्ट फोन खरीदे जायें।
बैठक में सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी श्री मनीष रस्तोगी एवं आयुक्त उच्च शिक्षा श्री उमाकांत उमराव भी उपस्थित थे।