अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर वरिष्ठजनों का हुआ सम्मान

अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर वरिष्ठजनों का हुआ सम्मान

रीवा 01 अक्टूबर 2024. वृद्धजनों के लिए देखभाल तथा सहायता प्रणालियों को मजबूत करने के महत्व पर जोर देने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस एक अक्टूबर को मनाया जाता है। इस वर्ष अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस की थीम सम्मान के साथ वृद्धावस्था विषय पर स्थानीय वृद्धाश्रम स्वागत भवन में वरिष्ठ वृद्धजनों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ प्रभाकर चतुर्वेदी ने कहा कि रेडक्रॉस रीवा द्वारा संचालित वृद्धाश्रम में निवासरत सभी वरिष्ठजनों को सम्मान एवं पारिवारिक वातावरण देने के साथ ही उत्कृष्ट सुविधाएं दिलाने का कार्य किया जा रहा है। यहाँ उपचार व्यवस्था के साथ ही मनोरंजन की भी व्यवस्था की गई है। कार्यक्रम की प्रस्तावना संयुक्त संचालक अनिल दुबे द्वारा रखी गई। उन्होंने बताया कि शासन स्तर पर यह दिवस विशिष्ट महत्व के साथ आयोजित किया जाता है। आज दुनिया भर में 34वां अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस मनाया जा रहा है। यह दिन 21वीं सदी में वृद्धजनों की बढ़ती जनसंख्या के अवसरों और चुनौतियों को दूर करने तथा सभी उम्र के लोगों के लिए समाज के विकास को बढ़ावा देने के लिए नीति निर्माताओं का ध्यान आकर्षित करने के लिए मनाया जाता है। कार्यक्रम को संबोधित करते संभागीय समन्वयक जन अभियान परिषद प्रवीण पाठक ने समाज मे वरिष्ठजनों की महत्ता व उनकी प्राथमिकताओ पर विस्तार से चर्चा की। कार्यक्रम को प्रजापिता ब्राम्हाकुमारी विश्वविद्यालय रीवा की निर्मला बहन, रेडक्रास सोसायटी डॉ ए. के.खान व प्रदीप सिंह ने भी सम्बोधित किया।

कार्यक्रम में वरिष्ठजनों का शॉल, श्रीफल व पुष्प गुच्छ से सम्मानित कर उन्हें उपहार भेंट किए गए। कार्यक्रम में सुदिशा फाउंडेशन, अन्नशेष फाउंडेशन के प्रतिनिधियों द्वारा उपहार व आवश्यक सामग्री भेंट की गई। कार्यक्रम में 80 से अधिक वरिष्ठजनों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन अवनीश शर्मा व सिद्धार्थ श्रीवास्तव द्वारा किया गया। कार्यक्रम सामाजिक न्याय विभाग, रेडक्रॉस सोसायटी, जन अभियान परिषद व आनंद विभाग के संयुक्त संयोजन आयोजित किया गया। इस दौरान आनंदम सहयोगी, ब्लाक संपर्क प्रमुख डॉ गोविंद नारायण श्रीवास्तव, से.नि. मुख्य अभियंता एस.बी.सिंह, विकासखंड समन्वयक अमित अवस्थी, निशा जायसवाल, अंजली श्रीवास्तव सहित जन अभियान परिषद व रेडक्रॉस के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *