पूर्व मंत्री ने किया स्पोर्टस काम्पलेक्स के प्रवेशद्वार का भूमिपूजन

रीवा 08 मई 2022. पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक श्री राजेंद्र शुक्ल ने स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 5 लाख 43 हजार रुपए की लागत से 18 मीटर चौड़ा व 9 मीटर ऊंचा बनने वाले मुख्य द्वार का भूमि पूजन किया। यह मुख्य द्वार स्टेडियम और स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का प्रवेश द्वार रहेगा, जो दोनो को जोड़ेगा। भूमि पूजन के दौरान अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति श्री राजकुमार आचार्य भी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रीवा विधायक श्री शुक्ल ने कहा कि विश्वविद्यालय का स्टेडियम हमारे लिए धरोहर है, इसमे अब राष्ट्रीय स्तर के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के जुड़ने से और भव्य हो गया है। उन्होंने कहा कि स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का जब शुभारंभ किया जाएगा तब यहां नेशनल लेवल का फुटबॉल टूर्नामेंट आयोजित कराया जाएगा, इसके लिए अभी से तैयारियां की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि यह स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स देश के गिने चुने स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में से एक रहेगा, इसके लिए उन्होंने निर्माण कार्य से जुड़े अधिकारियों कर्मचारियों को निर्देशित किया कि इसका कार्य गुणवत्तापूर्ण शीघ्र पूरा कराया जाय। श्री शुक्ल ने कहा कि अक्सर देखा गया है कि स्टेडियम में जब भी कोई खेल आयोजन होता है तो वाहन पार्किंग सड़क पर की जाती है, जिससे लोगों को आवागमन में दिक्कत होती है, इसके लिए उन्होंने कहा कि वाहन पार्किंग के लिए स्टेडियम के बाउंड्री से लगी काफी जगह है, यहां पार्किंग की व्यवस्था बनाई जाए।

कार्यक्रम को अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति राजकुमार आचार्य ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन एमबीए विभाग के विभागाध्यक्ष अतुल पांडे ने किया। कार्यक्रम में तकनीकी प्रतिवेदन कार्यपालन यंत्री पीआईयू आरएम सिंह ने दिया तथा आभार प्रदर्शन अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार सुरेंद्र सिंह ने किया। इस दौरान पीआईयू विभाग के इंजीनियर व गणमान्य नागरिक उपस्थित रह

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *