कलेक्टर ने प्रतिमा विसर्जन स्थलों का लिया जायजा
कलेक्टर ने प्रतिमा विसर्जन स्थलों का लिया जायजा
रीवा 16 सितम्बर 2024. अनंत चतुर्दशी 17 सितम्बर को गणेश उत्सव का समापन गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन से होगा। शहर में किले के समीप छतुरिहा घाट तथा बीहर नदी में करहिया घाट में दो स्थानों पर प्रतिमाओं के विसर्जन की व्यवस्था की गई है। कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने करहिया घाट विसर्जन स्थल का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि प्रतिमाओं के विसर्जन में सुरक्षा का पूरा ध्यान रखें। किसी भी व्यक्ति को नदी में न उतरने दें। प्रतिमाओं का विसर्जन घाट से ही कराएं। बारिश के कारण नदी में अधिक मात्रा में पानी और तेज बहाव है जिसके कारण किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति उत्पन्न हो सकती है। तैराक और गोताखोर पूरे समय घाट में तैनात रहें। आयुक्त नगर निगम विसर्जन स्थलों में नगर निगम का अमला आवश्यक उपकरणों के साथ तैनात रखें। केवल निर्धारित स्थलों पर ही प्रतिमाओं का विसर्जन कराएं। अन्य स्थलों पर प्रतिमा विसर्जन का प्रयास करने वालों पर जुर्माने की कार्यवाही करें। इस अवसर पर आयुक्त नगर निगम डॉ सौरभ सोनवणे, एसडीएम हुजूर वैशाली जैन तथा पुलिस, नगर निगम एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।