रीवा रेलवे स्टेशन का पहुँच मार्ग फोर लेन होगा-उद्दोग मंत्री
उद्योग मंत्री श्री शुक्ल ने की समीक्षा
वाणिज्य, उद्योग एवं रोजगार मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल के प्रयास से रीवा रेलवे स्टेशन का पहुँच मार्ग फोर लेन होगा। नेशनल हाईवे सात से रीवा रेलवे स्टेशन तक पहुँच मार्ग को टू लेन से फोर लेन बनाया जायेगा। साथ ही डिवाईडर बनाकर सेंट्रल पोल के माध्यम से प्रकाश की व्यवस्था भी सुनिश्चित करायी जाएगी। श्री शुक्ल आज रेल अधिकारियों के साथ समीक्षा कर रहे थे।
श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि रेलवे स्टेशन तक पहुँच मार्ग के फोर लेन हो जाने से आवागमन में सुगमता होगी। जाम की स्थिति नहीं बनेगी। उन्होंने कहा कि फोर लेन सड़क के दोनों ओर पाथ वे बन जाने से लोग पैदल बिना किसी रूकावट के चल पायेंगे। इस मार्ग में प्रकाश के लिए सेंट्रल पोल लगाये जायेंगे।
उद्योग मंत्री ने रीवा-सिंगरौली रेल लाइन की अद्यतन प्रगति की जानकारी भी ली। श्री शुक्ल ने इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
बताया गया की उद्योग मंत्री की पहल पर करीब तीन करोड़ रूपये की लागत से एन.एच.7से रीवा रेलवे स्टेशन पहुँच मार्ग को फोरलेन बनाया जायेगा। रीवा से सीधी के बीच रेलवे लाइन में गोविंदगढ़ के आगे पहाड़ में टनल बनाने का कार्य शीघ्र ही प्रारंभ होगा। साथ ही रीवा, सिलपरा, गोविंदगढ़ में रेलवे कर्मचारियों के लिये आवास भी बनाये जायेंगे।