संभागीय अधिकारियों की साप्ताहिक टीएल बैठक संपन्न
रीवा 29 जुलाई 2019. कमिश्नर डॉ. अशोक कुमार भार्गव की अध्यक्षता में संभागीय अधिकारियों की साप्ताहिक टीएल बैठक आयोजित की गई। बैठक में उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को लंबित सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का निराकरण तत्परता से करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अब समाधान ऑनलाइन के स्थान पर जन अधिकार कार्यक्रम शुरू हो गया है। इस कार्यक्रम में सीएम हेल्पलाइन की लंबित शिकायतों को शामिल किया जाता है। इसलिए कोशिश करें कि जन अधिकार कार्यक्रम में शिकायतें नहीं पहुंचे। जन अधिकार कार्यक्रम में मुख्यमंत्री द्वारा स्वयं शिकायतों का निराकरण किया जाता है। उन्होंने कहा कि आगामी एक अगस्त से पूरे संभाग में आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम की शुरूआत होगी। इसके तहत जनता की समस्याओं का उनके ग्राम में ही निराकरण करने के उद्देश्य से शिविरों का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि संभाग स्तरीय शिविरों में सभी संभागीय अधिकारी उपस्थित रहें और अपनी विभागीय योजनाओं की जानकारी से जनता को अवगत करायें। जिस स्तर की शिकायत है उसे उसी स्तर पर निराकृत करने की कोशिश करें।
कमिश्नर डॉ. भार्गव ने कहा कि पेंशन प्रकरणों का निराकरण शिविर लगाकर किया जाये। उन्होंने कहा कि सेवा पुस्तिकाओं में बार-बार आपत्तियां दर्ज नहीं की जायें। उन्होंने कृषि विभाग की समीक्षा करते हुए खरीफ फसलों के लिए पर्याप्त मात्रा में उर्वरकों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने अमानक खाद, बीज एवं कीटनाशकों पर निरंतर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने शत-प्रतिशत किसानों के क्रेडिट कार्ड बनाने के निर्देश दिए।
कमिश्नर डॉ. भार्गव ने स्कूल चलें हम अभियान के तहत शत-प्रतिशत बच्चों के नाम स्कूलों में दर्ज करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पूरे संभाग में लगभग 50 प्रतिशत बच्चों के ही नाम पहली कक्षा में दर्ज हुए हैं जो ठीक नहीं हैं। उन्होंने इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखकर समीक्षा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोई भी बच्चा स्कूल जाने से वंचित नहीं रहे। उन्होंने कहा कि स्कूल जाने योग्य बच्चों का शत-प्रतिशत नामांकन नहीं होने पर संबंधित स्कूलों के प्राचार्यों एवं शिक्षकों पर भी कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि विगत दिनों सिरमौर में पुस्तकों की चोरी होने के मामले में संबंधितों पर प्रभावी कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। इस संबंध में उन्होंने सीईओ जिला पंचायत को आवश्यक निर्देश दिए।
कमिश्नर डॉ. भार्गव ने कहा कि सकारात्मक दृष्टिकोण रखकर जनता की शिकायतों का निराकरण करना सुनिश्चित करें। आपकी सुरक्षा आपके द्वार कार्यक्रम के तहत अधिकारी माह में दो बार क्षेत्र में जाकर भ्रमण करें। उन्होंने कहा कि तहसील स्तर की शिकायत का निराकरण तहसील स्तर पर, जिला स्तर की शिकायत का निराकरण जिला स्तर पर एवं संभाग स्तर की शिकायत का निराकरण संभाग स्तर पर ही करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि पूरे संभाग में साढ़े सात हजार के करीब सीएम हेल्पलाइन की शिकायतें लंबित हैं। शिक्षा, स्वास्थ्य, ऊर्जा, पंचायती राज, पीएचई आदि विभागों में अत्यधिक संख्या में शिकायतें लंबित हैं। अत: इन विभागों के अधिकारी विशेष ध्यान देकर शिकायतों का निराकरण करना सुनिश्चित करें।
बैठक में संयुक्त आयुक्त (विकास) राकेश शुक्ला, सीईओ जिला पंचायत अर्पित वर्मा, पीएमजीएसवाई के सीजीएम उदयवीर सिंह, संयुक्त संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग ऊषा सिंह सोलंकी, संयुक्त संचालक लोक शिक्षण अंजनी कुमार त्रिपाठी, संयुक्त संचालक कृषि एससी सिंगादिया, अधीक्षण यंत्री पीएचई एस.एल. चौधरी उप संचालक पंचायत सतीश निगम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।