उप-मुख्यमंत्री ने विंध्य क्षेत्र के विभिन्न जनोपयोगी सड़क निर्माण कार्यों की समीक्षा की

उप-मुख्यमंत्री ने विंध्य क्षेत्र के विभिन्न जनोपयोगी सड़क निर्माण कार्यों की समीक्षा की

रीवा 29 जुलाई 2024. उप-मुख्यमंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल ने मंत्रालय वल्लभ भवन में विंध्य क्षेत्र में विभिन्न जनोपयोगी सड़क निर्माण कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने निर्माण कार्य में आ रही विभिन्न तकनीकी और प्रशासकीय समस्याओं की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि अंतर्विभागीय और केंद्र स्तर के सामंजस्य से इनका शीघ्र निराकरण किया जाएगा ताकि क्षेत्र के निवासियों को आवागमन में असुविधा का सामना न करना पड़े। साथ ही आर्थिक गतिविधियों में तेज़ी आये। बैठक में रीवा से शहडोल मार्ग में टनल की डीपीआर तैयार करने, रीवा-टेटका-शहडोल मार्ग में वन विभाग की अनुमति और मऊगंज-सीधी-सिंगरौली मार्ग के उन्नयन सहित अन्य सड़क निर्माण कार्यों की अद्यतन स्थिति की उप-मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने समीक्षा की। प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग श्री डी पी आहूजा, एमडी एमपीआरडीसी श्री अविनाश लवानिया उपस्थित थे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *