ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में मनाया गया विश्व कौशल दिवस

ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में मनाया गया विश्व कौशल दिवस
वृक्षारोपण किया गया

रीवा 16 जुलाई 2024. यूनियन ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान लक्ष्मणपुर-सगरा में विश्व कौशल दिवस के उपलक्ष्य में वृक्षारोपण किया गया। जिसमें एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत 50 से अधिक पौधे लगाये गये।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि बिरजा प्रसाद दास अंचल प्रमुख ने सिलाई प्रशिक्षण का भी शुभारंभ किया। अपने उद्बोधन में उन्होंने वृक्षों का जीवन और पर्यावरण के लिए महत्व बताते हुए कौशल विकास का भी महत्व बताया साथ ही प्रशिक्षार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में अजय खरे क्षेत्र प्रमुख यूनियन बैंक ने ग्लोबल वार्मिंग में वृक्षारोपण के महत्व को बढ़ावा देने की बात कही तथा कहा कि एक वृक्ष लगाना दस पुत्र के समान है। आरसेटी संस्थान के निर्देशक एम.जे. राव ने संस्थान की अब तक की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला एवं कार्यक्रम के अंत में सभी आगन्तुकों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में सौरभ पहाड़िया, अमित सिन्हा, जगमोहन एल.डी.एम, रिषभ श्रीवास्तव, हेमन्त मिश्रा एवं आरसेटी का स्टाफ उपस्थित रहा।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *