उद्योग मंत्री ने अनुसूचित जाति की छात्राओं को कराया छात्रावास प्रवेश
रीवा में 500 सीटर छात्रावास का शीघ्र होगा निर्माण – उद्योग मंत्री
पूरे प्रदेश के साथ रीवा के सभी छात्रावासों में छात्रावास प्रवेशोत्सव मनाया गया। प्रदेश के उद्योग तथा खनिज मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने अनुसूचित जाति महाविद्यालय कन्या छात्रावास में छात्राओं को प्रवेश कराकर इसका शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सरकार ने अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति के कल्याण के लिये अनेक योजनाएं लागू की हैं। इस वर्ग के बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा की सुविधा दी जा रही है। रीवा में अनुसूचित जाति छात्राओं के लिये 250 सीटर छात्रावास मंजूर किया गया है। इसका निर्माण डाइट के पीछे किया जायेगा। छात्रों के लिये रतहरा में 250 सीटर छात्रावास भवन मंजूर किया गया है। निर्माण एजेंसी पीआईयू इसमें तत्काल कार्य प्रारंभ कराये।
उद्योग मंत्री ने कहा कि रीवा में अनुसूचित जनजाति विद्यार्थियों के लिये पर्याप्त छात्रावास नहीं हैं। इनके लिये 500 सीटर छात्रावास का प्रस्ताव जिला संयोजक तत्काल तैयार कर प्रस्तुत करें। इसके शीघ्र मंजूर कराके निर्माण कार्य कराया जायेगा। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने संबल योजना के तहत पंजीकृत मजदूरों तथा कमजोर वर्ग के बच्चों के लिये नि:शुल्क शिक्षा की व्यवस्था की है। मेडिकल कालेज इंजीनियरिंग कालेज अथवा अन्य बड़े शिक्षण संस्थानों में प्रवेश लेने पर लगने वाली लाखों रूपये की फीस सरकार भरेगी। विद्यार्थी मन लगाकर पढ़ाई करें तथा हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त करें। उद्योग मंत्री ने बोर्ड परीक्षाओं में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्रावास की छात्राओं को सम्मानित किया। समारोह में छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। समारोह में जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती विभा पटेल, श्री रामायण साकेत, विधायक प्रतिनिधि श्री विवेक दुबे तथा बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रहीं। अतिथियों का स्वागत जिला संयोजक राजेन्द्र जाटव ने किया।