पल्स पोलियो अभियान मानवीय कल्याण का अनुष्ठान है – कमिश्नर डॉ. भार्गव
कमिश्नर डॉ. भार्गव ने संजय गांधी चिकित्सालय में बच्चों को पिलाई पोलियो की दवा
रीवा 07 अप्रैल 2019. कमिश्नर रीवा संभाग डॉ. अशोक कुमार भार्गव ने प्रात: 10 बजे संजय गांधी स्मृति चिकित्सालय की ओपीडी में पहुंचकर बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई। उन्होंने अभिभावकों को समझाइश देते हुए कहा कि पल्स पोलियो अभियान मानवीय कल्याण का अनुष्ठान है। इसलिए अभिभावक अपने बच्चों को पोलियो की दो बूंद जीवन रक्षक दवा अवश्य पिलायें। उन्होंने कहा कि पोलियो एक गंभीर बीमारी है। इससे शरीर में विकृति एवं अपंगता फैलती है। इस कारण मनुष्य का जीवन खराब हो जाता है। हमारे देश में पोलियो रोग को जड़ से मिटाने के लिए शून्य से लेकर 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाना बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि पोलियो मुक्त भारत बनाने के लिए हम सबकी महती भूमिका है।
कमिश्नर डॉ. भार्गव ने प्रतीकात्मक रूप से कुछ बच्चों को दवा पिलाई। उनके साथ डीन मेडिकल कॉलेज डॉ. पीसी द्विवेदी, अधीक्षक डॉ. एपीएस गहरवार, क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य सेवायें डॉ. एसके सालम, डॉ. ज्योति सिंह सहित अन्य चिकित्सकों ने पोलियो की दो बूंद दवा पिलाकर पोलियो मुक्त भारत बनाने का संदेश दिया।
उल्लेखनीय है कि पिछले वर्षों की भांति जिले में इस बार सघन पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ आज 7 अप्रैल को किया गया। अभियान के तहत रीवा जिले के 3 लाख 82 हजार बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य है। बच्चों को दवा पिलाने के लिए 2 हजार 660 पोलियो बूथ बनाए गए हैं। साथ ही 5 हजार 452 वैक्सीनेटर तैनात किए गए हैं।