जिला निर्वाचन अधिकारी ने जागरूकता रथों को दिखाई हरी झण्डी
जिला निर्वाचन अधिकारी ने जागरूकता रथों को दिखाई हरी झण्डी
जिले भर में आठ रथ देंगे मतदाता जागरूकता का संदेश
रीवा 21 मार्च 2024. लोकसभा निर्वाचन के लिए रीवा संसदीय क्षेत्र में 26 अप्रैल को मतदान कराया जाएगा। प्रत्येक मतदाता की मतदान में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। मतदाता जागरूकता का संदेश देने के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा रीवा और मऊगंज जिले के लिए आठ मतदाता जागरूकता रथ भेजे गए हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल ने इन रथों को हरी झण्डी दिखाकर जिले में भ्रमण के लिए रवाना किया। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रेयस गोखले, नोडल अधिकारी स्वीप आशीष दुबे, परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास जीवेन्द्र सिंह तथा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक रथ 20 अप्रैल तक संबंधित एसडीएम द्वारा निर्धारित रूटचार्ट के अनुसार भ्रमण करेगा। रथ में विभिन्न ऑडियो-विजुअल माध्यम से मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया जाएगा। कलेक्टर ने सभी एसडीएम को निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मतदाता जागरूकता रथों का भ्रमण सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं।