पंचायत चुनाव के परिणामों की घोषणा स्थगित रखने के आदेश
रीवा 22 दिसम्बर 2021. मध्यप्रदेश राज्य निवार्चन आयोग ने पंचायतराज संस्थाओं के चुनाव परिणामों की घोषणा स्थगित रखने के आदेश दिए हैं। जारी आदेश के अनुसार मतदान केन्द्र पर पंच तथा सरपंच पद की मतगणना एवं विकासखण्ड स्तर पर जिला पंचायत सदस्य तथा जनपद पंचायत सदस्य पद की मतगणना की जाएगी। किन्तु उनका सारणीकरण नहीं किया जाएगा। मतगणना संबंधी समस्त अभिलेख उम्मीदवारों एवं उनके एजेण्टों की उपस्थिति में सील बंद करके सुरक्षित रखे जाएंगे। इनके सारणीकरण तथा परिणामों की विधिवत घोषणा माननीय न्यायालय के निर्देशों के अनुसार की जाएगी। यदि किसी पद पर निर्विरोध निर्वाचन संपन्न हुआ है तो उसका परिणाम भी घोषित नहीं किया जाएगा तथा उम्मीदवार को निर्वाचन प्रमाण पत्र जारी नहीं किया जाएगा। सभी रिटर्निंग ऑफीसर अपने कार्यालय, सहायक रिटर्निंग ऑफीसर कार्यालय, विकासखण्ड तथा ग्राम पंचायतों में परिणामों की घोषणा स्थगित रहने संबंधी सूचना का अनिवार्य रूप से प्रकाशन कराएं।