विश्व एड्स दिवस पर आयोजित हुए जागरूकता कार्यक्रम
विश्व एड्स दिवस पर आयोजित हुए जागरूकता कार्यक्रम
रीवा 01 दिसंबर 2023. विश्व एड्स दिवस अवसर पर जिला स्तर पर कुशा भाऊ ठाकरे जिला चिकित्सालय परिसर से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा के.एल. नामदेव एवं डॉ अनुराग शर्मा जिला नोडल अधिकारी द्वारा विशाल जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। विश्व एड्स दिवस की थीम लेट कम्युनिटीज लीड के अनुसार एचआईवी एड्स की रोकथाम में समुदाय को अग्रिम पंक्ति में रखते हुए एक दिसंबर से 15 दिसंबर तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे। जागरूकता रैली शहर में भ्रमण करते हुए रानी तालाब परिसर में संपन्न हुई। जहां विभिन्न नर्सिंग कॉलेज के छात्र-छात्राओं द्वारा भाषण, नारा लेखन, पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर साई मंदिर से विवेकानंद चौराहे तक कैंडल मार्च कार्यक्रम का आयोजन भी हुआ। इसी प्रकार आज 2 दिसंबर को पुलिस प्रशिक्षण केंद्र में प्रशिक्षणरत प्रशिक्षणार्थियों को एचआईवी परामर्श एवं जांच के संबंध में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। आगामी 5 दिसंबर को आकाशवाणी रीवा द्वारा एचआईवी एड्स जागरूकता विषय पर परिचर्चा आयोजित की जायेगी। 6 दिसंबर को मेडिकल कॉलेज चौराहा में नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया जायेगा।