मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को उपलब्ध कराई गयी मतदाता सूची
रीवा 09 फरवरी 2021.राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले के नगरीय निकायों की मतदाता सूची का प्रकाशन गत दिवस 8 फरवरी को विहित रीति से कर दिया गया। कलेक्ट्रेट में आयोजित स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को नगरीय निकाय की फोटोयुक्त मतदाता सूची उपलब्ध करायी गयी।
बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन ए.के. झा ने कहा कि सभी राजनैतिक दल मतदान केन्द्रवार बीएलए नियुक्त कर उनके मोबाइल नम्बर के साथ जानकारी संबंधित रजिस्ट्रीकरण या सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को उपलब्ध करा दें। मतदाता सूची में नाम काटने, जोड़ने तथा संशोधन के संबंध में निर्धारित प्रारूप में आवेदन करना होगा। उल्लेखनीय है कि फोटोयुक्त मतदाता सूची में 15 फरवरी को अपरान्ह 3 बजे तक दावा आपत्ति केन्द्रों में दावे आपत्ति प्राप्त किये जायेंगे। दावा आपत्तियों का निराकरण 20 फरवरी को किया जायेगा तथा 3 मार्च को फोटोयुक्त मतदाता सूची का सार्वजनिक प्रकाशन कर दिया जायेगा। स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमती इला तिवारी सहित सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि तथा निर्वाचन सुपरवाइजर बृजेन्द्र गौतम उपस्थित रहे।