कोरोना वायरस का नया रूप जानलेवा साबित होगा – डॉ. बी.एल. मिश्रा
रीवा 27 नवम्बर 2021. विगत डेढ़ वर्षो से अधिक समय से वैष्विक महामारी कोरोना ने पूरी दुनिया में लाखों लोगों की जान ले ली है। सभी ने कोविड की पहली व दूसरी लहर को नजदीक से देखा है। प्रतिदिन अभी भी भारत में 10 हजार से अधिक लोग कोविड पॉजिटिव आ रहे हैं व 400 से अधिक लोगों की मौत हो जाती है। वर्तमान में रीवा जिले में शासन के निर्देशानुसार एक हजार से ज्यादा लोगों की कोविड सैम्पलिंग की जाती है।
भारत में कोरोना का संक्रमण फिर से चिंताजनक हालात पैदा कर रहा है। दस बड़े राज्यों में इस माह 2400 से अधिक छात्र संक्रमित हो चुके है। ज्यादा संक्रमण का प्रमुख कारण है:- लोगों का भीड़ भाड़ में वैवाहिक कार्यक्रमों में शामिल होना। कर्नाटक के एक मेडिकल कालेज में एक दिन में 66 छात्र कोविड संक्रमित हुये। समय रहते यदि लोग नही चेते तो कोविड की तीसरी लहर आ सकती है जिसमें वायरस नये आक्रामक रूप में आ सकता है। जो ज्यादा घातक होगा एवं जानलेवा भी होगा। अब नये गाइड लाइन अनुसार सभी पॉजिटिव आये रोगियों के नमूने लैब में भेजकर पता लगाया जावेगा कि यह नमूना नये वेरियेन्ट वाला तो नही है जिससे शासन समय रहते कार्ययोजना बना सके। यह तभी संभव है जब आमजन सहयोग करेंगें। पूरे देश के साथ रीवा जिले में भी कोविड की तीसरी लहर से बचने हेतु कोविड टीकाकरण सतत रूप से जारी है। अब तक 18 वर्ष से अधिक आयु के 16.58 लाख लोगों को पहला व 10 लाख लोगों को दूसरा डोज कुल 26.64 लाख डोज टीका लगाये जा चुके है तथा दूसरा डोज लगाने हेतु शेष 1.80 लाख लोग बाकी है। शत-प्रतिशत द्वितीय डोज लगाने हेतु कमिश्नर रीवा संभाग, कलेक्टर, जन प्रतिनिधि व समाज सेवियों द्वारा समय समय में अपील की जा रही है। अभी भी दो लाख लोगों को दूसरा डोज लगना बाकी है। अतः सभी 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों से अपील है कि अपने नजदीकी टीकाकरण केन्द्र में पहुचकर टीका लगवायें व अपने आपको तथा अपने परिवार को कोरोना होने से बचायें।