मतदाता जागरूकता की विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं को मतदान के लिए किया जा रहा है जागरूक
मतदाता जागरूकता की विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं को मतदान के लिए किया जा रहा है जागरूक
रीवा 26 अक्टूबर 2023. विधानसभा निर्वाचन 2023 में मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। स्वीप गतिविधियों के तहत शत-प्रतिशत मतदान के लिए मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। टीआरएस कालेज रीवा में मतदाता जागरूकता की सामूहिक शपथ दिलाई गई तथा लोकतंत्र में मतदाता जागरूकता विषय पर निबंध में विद्यार्थियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। जनपद पंचायत मऊगंज के ग्राम पंचायत खैरा में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई तथा उपस्थितजनों को मतदान करने के लिए शपथ दिलाई गई। जनपद पंचायत गंगेव के पताई ग्राम पंचायत तथा बुड़वा ग्राम पंचायत में लोगों ने शत-प्रतिशत मतदान करने का संकल्प लिया तथा मौहरिया ग्राम पंचायत में नारे लिखी तरिलयों के माध्यम से मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया। सुदर्शन महाविद्यालय लालगांव में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसी तरह सिरमौर विधानसभा क्षेत्र के ओबरा ग्राम में महिलाओं ने बघेली गीत के माध्यम से मतदाता जागरूकता का संदेश दिया तथा मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन कर महिलाओं को मतदान में अपनी सहभागिता निभाने के लिए प्रेरित किया गया।