निराश्रित गौवंश के संरक्षण के लिए कलेक्टर मऊगंज की अभिनव पहल सड़क से एक गौवंश घर ले जायं

रीवा 22 सितम्बर 2023. नवगठित मऊगंज जिले के कलेक्टर अजय श्रीवास्तव ने निराश्रित गौवंश के संरक्षण के लिए अभिनव पहल की है। उन्होंने सड़क में घूमने वाले निराश्रित पशुओं में से एक गौवंश को अपने घर ले जाने का लोगों से आह्वान किया है। इस अभिनव पहल की उन्होंने स्वयं से ही शुरूआत करते हुए अपने आवास में तीन गौवंश लाकर सेवा करने का संकल्प लिया है।
मऊगंज में आयोजित कार्यक्रम में विधायक मऊगंज श्री प्रदीप पटेल ने जिले वासियों से कलेक्टर की पहल में साथ देने का आह्वान किया तथा उनकी इस पहल के लिए साधुवाद दिया। श्री पटेल ने कहा कि उन्होंने ने भी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिवस पर एक गौवंश को अपने आवास में लाकर सेवा करनी शुरू की है। श्री पटेल ने कहा कि गौवंश को बेसहारा छोड़ने की समस्या मनुष्य द्वारा ही निर्मित की गयी है और अब उनका ही कर्तव्य है कि वह इसके निदान के लिए पहल करें। गौवंश को खेत में हरियाली चाहिए तथा खूंटे में बांधे रहने के लिए सूखी जगह। श्री पटेल ने मऊगंज जिले वासियों से अपील की कि बेसहारा गौवंश को अपने घर ले जाकर उनकी सेवा करें तथा सेवा से आशीर्वाद प्राप्त करें और पुण्य प्रतिफल लेने के भागीदार बनें। उन्होंने कहा कि अपने घर में गौवंश की पूरी देखरेख भी पशुपालक को करनी चाहिए।
कलेक्टर मऊगंज अजय श्रीवास्तव ने कहा कि मऊगंज जिले में यह प्रयास किया जा रहा है कि गौवंश बेसहारा न रहें ताकि दुर्घटना में पशुओं एवं जनहानि से निजात मिले साथ ही किसानों की फसल को नुकसान होने से बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि बेसहारा गौवंश की समस्या देशव्यापी समस्या बन गयी है यदि एक व्यक्ति एक गौवंश को अपने घर ले जाकर सेवा करेगा तो इस समस्या से निजात मिलेगी, सड़कें भी सुरक्षित रहेंगी और गौमाता का आशीर्वाद भी मिलेगा। उन्होंने इस कार्य में समाज से सहयोग की अपेक्षा की तथा लोगों से कहा कि इस अभियान को सफल बनाने में जागरूकता भी लायें। कलेक्टर ने बताया कि बेसहारा घूम रहे गौवंश को एक बड़े बाड़े में रखा गया है जहां से कोई भी व्यक्ति इन्हें अपने घर ले जाकर पाल सकता है। घर ले जाने वाले व्यक्ति का रजिस्टर में पंजीयन किया जायेगा तथा उसके द्वारा गौवंश के पालन की मानीटरिंग कलेक्ट्रेट में स्थापित कंट्रोल रूम से की जायेगी। उन्होंने पशुपालकों से आग्रह किया कि जिनके पशुओं में टैग लगा है उन्हें अपने घर में बांधे अन्यथा उनके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। यदि पशुपालक बाड़े से अपने मवेशियों को ले जाते हैं तो उनको एक हजार रूपये प्रति पशु दण्ड स्वरूप जमा करना होगा। कलेक्टर के निर्देश पर मऊगंज जिले में नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में अस्थायी बाड़ों का निर्माण कर बेसहारा गौवंशों को रखा जा रहा है जहां उनके चारे एवं पानी की व्यवस्था भी की जा रही है। इन्हीं बाड़ों से बेसहारा गौवंश को अपने घर एक गौवंश ले जाने की अपील जिले वासियों से की गयी है।
कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष बृजवासी पटेल ने कलेक्टर की पहल का स्वागत किया तथा उनके इस नेक कार्य में भागीदार बनने का संकल्प लिया। इस दौरान एसडीएम मऊगंज बीके पाण्डेय ने कहा कि जिले वासी गौवंश को सड़कों में न छोड़ें। उन्हें अपने घर में बांध कर रखें। बेसहारा गौवंश को बाड़ों में रखा जायेगा। जहां से लोग पालन के लिए इन्हें अपने घर ले जा सकेंगे। इस अवसर पर किसान संघ के अध्यक्ष श्री पाण्डेय, श्री नरेन्द्र सिंह, श्री विश्व सिंह एवं वयोवृद्ध समाजसेवी पंडित केशव मिश्रा ने अपने संबोधन में कलेक्टर की पहल का समर्थन करते हुए सहयोग देने का संकल्प लिया। इस अवसर पर पार्षदगण, ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के आमजन, अधिकारी, पत्रकार उपस्थित रहे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *