मतदाता जागरूकता के लिए बाईक रैली आयोजित हुई
रीवा 31 मार्च 2019. कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ओमप्रकाश श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में जिले में लोकसभा निर्वाचन 2019 हेतु स्वीप गतिविविध अन्तर्गत आज बाईक रैली स्थानीय कृषि महाविद्यालय से प्रारंभ हुई। बाईक रैली का आयोजन जिला प्रशासन, कृषि एवं आयुर्वेद महाविद्यालय, कल्पना समिति तथा भरोसा सहकारी समिति के संयुक्त तत्वाधान में किया गया।
रैली का प्रारंभ कृषि महाविद्यालय कैम्पस से मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं जिला स्वीप नोडल अधिकारी एच.एस. मीना द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। उक्त रैली पड़रा, ढेकहा से होते हुए जय स्तंभ चौक पहुंची एवं कलेक्ट्रेट में समापन हुआ। रैली के समापन के पश्चात कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ओमप्रकाश श्रीवास्तव द्वारा रैली में भाग लेने वाले समस्त प्रतिभागियों को मतदाता करने के लिये प्रेरित किया गया साथ ही उन्हें अपने रिश्तेदारों एवं पड़ोसियों को मतदान करने हेतु प्रोत्साहित करने की अपील की गयी। उल्लेखनीय है कि लोकसभा निर्वाचन 2019 हेतु स्वीप गतिविधि अन्तर्गत जिले में अनेक जागरूकता कार्यक्रम रैली तथा विभिन्न प्रतियोगिताएँ आयोजित की जा रही हैं जिसमें मतदाताओं को जागरूक कर आगामी लोकसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान करने हेतु प्रेरित किया जा रहा है। आगामी दिनों में भी स्वीप गतिविधि अन्तर्गत विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन की रूपरेखा तैयार की जा चुकी है जिस पर अमल कर अधिक से अधिक मतदाताओं तक पहुँचकर उन्हें आगामी लोकसभा चुनाव 2019 में अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु प्रेरित किया जायेगा।
रैली में सहायक संचालक एवं सहायक स्वीप नोडल आशीष कुमार द्विवेदी, डॉ. दीपक कुलश्रेष्ठ प्राचार्य आयुर्वेद महाविद्यालय, डॉ. पवन किरार, डॉ. एस.के. पाण्डेय डीन कृषि महाविद्यालय, डॉ. एम.ए. आलम, डॉ. आर.पी. जोशी, डॉ. ए.एस. चौहान, श्री वी.पी. सिंह अध्यक्ष क.क.स. अभिताभ श्रीवास्तव जनअभियान परिषद, एवं महाविद्यालय के अन्य प्राध्यापक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।