स्कूटी पाकर रूपाली का सपना हुआ साकार
रीवा 25 अगस्त 2023. हायर सेकेण्डरी स्कूल मैं 12वीं कक्षा मेरिट अंकों के साथ उत्तीर्ण करने पर रूपाली सिंह को मुख्यमंत्री नि:शुल्क स्कूटी योजना के अन्तर्गत स्कूटी प्रदान की गयी। सांसद जनार्दन मिश्र ने जैसे की रूपाली सिंह को स्कूटी की चाभी सौंपी रूपाली गद-गद नजर आयी। उसने कहा कि मुख्यमंत्री मामा ने स्कूटी देकर उसका वर्षों पुराना सपना साकार कर दिया है। उसने बताया कि दूसरों छात्रों को स्कूटी से अपने स्कूल में पहुंचने पर उसका भी मन स्कूल स्कूटी से आने का होता था लेकिन परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण उसके पिता स्कूटी नहीं खरीद पा रहे थे। रूपाली ने कहा कि अब वह कालेज एवं कोचिंग क्लास स्कूटी से ही जायेगी और अपने सुनहरे भविष्य का निर्माण करेंगी।
रूपाली ने कहा कि मुख्यमंत्री मामा ने स्कूटी देकर छात्राओं के भविष्य का निर्माण करने में बहुत बड़ी मदद की है। अब हम अच्छी मेहनत कर उच्च स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर अधिकारी बनेगे। उसने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद ज्ञापित किया।