मुख्यमंत्री का सैनिक स्कूल हेलीपेड में किया गया आत्मीय स्वागत
मुख्यमंत्री ने सैनिक स्कूल के छात्रों के साथ कराई ग्रुप फोटोग्राफी
रीवा 10 अगस्त 2023. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान आज जनदर्शन कार्यक्रम एवं लाड़ली बहना योजना के अन्तर्गत पूरे प्रदेश की बहनों को एक हजार रूपये प्रत्येक के मान से सिंगल क्लिक से राशि भेजने के राज्य स्तरीय कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने रीवा के सैनिक स्कूल हेलीपेड पहुंचे। सैनिक हेलीपेड पहुंचने पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का जन प्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने आत्मीय स्वागत किया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री एवं विधायक श्री राजेन्द्र शुक्ला, गुढ़ क्षेत्र के विधायक नागेन्द्र सिंह, त्योंथर के विधायक श्यामलाल द्विवेदी, सिरमौर के विधायक दिव्यराज सिंह, मनगवां क्षेत्र के विधायक पंचूलाल प्रजापति, सेमरिया क्षेत्र के विधायक केपी त्रिपाठी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नीता कोल, जिला भाजपा अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह, राम सिंह, नगर पालिक निगम के स्पीकर, व्यंकटेश पाण्डेय, जिला पंचायत के उपाध्यक्ष प्रणव प्रताप सिंह, कमिश्नर अनिल सुचारी, एडीजीपी केपी व्यंकटेश्वर राव, डीआईजी मिथिलेश शुक्ला, कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल एवं पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह उपस्थित थे। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने हेलीपेड में सैनिक स्कूल के छात्र-छात्राओं के साथ ग्रुप फोटो भी खिचवाई।