रीवा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल ने रचा इतिहास
रीवा 04 दिसंबर 2021. जिले में संचालित सुपर स्पेशलिटी अस्पताल मरीजों को चिकित्सकीय सुविधा देने के मामले में कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। इसी कड़ी में अस्पताल में संचालित नेफ्रोलॉजी विभाग के डायलिसिस यूनिट द्वारा गत माह में सर्वाधिक 640 मरीजों का डायलिसिस कर प्रदेश में किसी भी शासकीय संस्थान द्वारा सर्वाधिक डायलिसिस करने का कीर्तिमान स्थापित किया गया है।
अधीक्षक डॉ. अक्षय श्रीवास्तव ने बताया कि सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में डायलिसिस यूनिट की शुरूआत अक्टूबर 2020 में हुई थी। तब से लेकर अब तक 4000 से अधिक मरीजों की डायलिसिस हो चुकी है। गत नवम्बर माह में 549 आयुष्मान धारक मरीजों तथा 91 गैर आयुष्मान धारक मरीजों की डायलिसिस की गई। उल्लेखनीय है कि रीवा के साथ-साथ आसपास के जिलों तथा शहरों सतना, सीधी, सिंगरौली, अमरपाटन, पन्ना, छतरपुर, मैहर, चित्रकूट तथा सीमावर्ती राज्यों के मरीज भी डायलिसिस के लिए सुपर स्पेशलिटी अस्पताल आते हैं। नवम्बर माह में नेफ्रोलॉजी विभाग द्वारा 426 मरीजों को ओपीडी में लाभान्वित किया गया है। नेफ्रोलॉजी विभाग प्रभारी डॉ. रोहन द्विवेदी ने बताया कि विभाग द्वारा गत नवम्बर माह में 640 डायलिसिस के अतिरिक्त दो प्लाज्मा फेरेसिस तथा 11 किडनी बायोप्सी व सौ अन्य प्रोसीजर से चिकित्सकीय उपचार किया गया।