शासकीय उचित मूल्य की दुकान के माध्यम से एमडीएम एवं पोषण आहार का वितरण करायें

रीवा 26 जून 2023. जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सौरभ सोनवणे ने बताया कि मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम संचालित करने के लिए समस्त संस्थाओं हेतु खाद्यान्न का आवंटन जारी कर दिया है। उन्होंने बताया कि चाकघाट के लिए 21093 Ïक्वटल, मऊगंज के लिए 54206 Ïक्वटल, रीवा के लिए 54706 Ïक्वटल और सिरमौर के लिए 52973 Ïक्वटल खाद्यान्न का वितरण जारी कर दिया है।
जिला आपूर्ति नियंत्रक ओपी पाण्डेय ने निर्देश दिये हैं कि जिला पंचायत एवं महिला बाल विकास को मध्यान्ह भोजन एवं पोषण आहार के लिए स्वसहायता समूहों को अनिवार्य रूप से उचित मूल्य की दुकानों से नियमित रूप से खाद्यान्न का प्रदाय किया जाय। उन्होंने कहा कि उचित मूल्य दुकानों के विक्रेताओं को खाद्यान्न का आवंटन प्राप्त होते ही संबंधित समूह को खाद्यान्न प्रदान करें। उन्होंने कहा कि दुकान में स्टाफ उपलब्ध होने पर कोई भी समूह राशन प्राप्ति से वंचित न होने पाये।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *