राजेन्द्र शुक्ल ने वर-वधुओं दिया आशीर्वाद
प्रदेश के ऊर्जा खनिज एवं जनसम्पर्क मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने आज स्थानीय बृंदावन गार्डन पहुंचकर वर-वधुओं को आशीर्वाददिया। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत आज जनपद रीवा द्वारा सामूहिक विवाह/निकाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस अवसर पर 101 जोड़ों का विवाह सम्पन्न हुआ।
ऊर्जा मंत्री ने इस अवसर अपने उद्बोधन में कहा कि हमारी सरकार को गरीब लोगों की चिंता है। यह हमारी सरकार की ही पहल है कि गरीब और साधारण लोगों की बेटियों का विवाह एक शानदार उत्सव के रूप में होता है जिसमें जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी और गणमान्य नागरिक शामिल होते है। उन्होंने बताया कि हमारी प्रदेश सरकार तीन लाख से अधिक विवाह इस मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत करा चुकी है।
कार्यक्रम स्थल पहुंचकर ऊर्जा मंत्री ने आयोजकों, वर,बधुओं के परिजनों व वर-बधुओं से भेंट की। उन्होंने अलग-मंडपों में पहुंचकर वर-बधुओं को आशीष दिया और उनके सुखद दांपत्य जीवन की कामना की। महापौर ममता गुप्ता ने भी नवदंपतियों को बधाई और शुभकामना दी। इस अवसर पर विवेक दुवे, एस.डी.एम. आर. एल. अहिरवार तथा जनपद रीवा के सी.ई.ओ. प्रदीप दुवे मधु सिंह सहित गणमान्य नागरिक, वर-बधुओं के मित्र, परिजन, संबंधीगण उपस्थित रहे।