वीर सावरकर की 50वीं पुण्य-तिथि पर तीन-दिनी “सावरकर स्मरण
स्वातंत्र्य वीर विनायक दामोदर सावरकर की 50वीं पुण्य-तिथि पर मराठी साहित्य अकादमी, मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद एवं स्वराज संस्थान संचालनालय द्वारा ‘सावरकर स्मरण” कार्यक्रम 26 से 28 फरवरी को भोपाल में किया जायेगा।
पहले दिन 26 फरवरी से मानस भवन में स्वातंत्र्य वीर सावरकर के अवदान पर केन्द्रित प्रदर्शनी एवं शाम 5 बजे से भारत भवन में संवाद सत्र होगा। संवाद सत्र में स्वामी धर्मबंधु-बड़ोदा, श्री श्रीधर पराड़कर-ग्वालियर तथा श्री विजय कुवळेकर होंगे। श्री कुवळेकर द्वारा टी.व्ही. सीरियल में सावरकर की भूमिका की है। साथ ही सांस्कृतिक संध्या भी होगी। संध्या में सुप्रसिद्ध कलाकार पंडित ह्रदयनाथ मंगेशकर अपने सह-कलाकारों के साथ प्रस्तुति देंगे।
27 फरवरी को मानव भवन में संवाद सत्र में श्री देवेन्द्र दीपक-भोपाल, श्री मनोज श्रीवास्तव-भोपाल, श्री अनिल नेने-मुम्बई एवं सावरकर जी के पोते श्री रणजीत सावरकर विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। सांस्कृतिक प्रस्तुति में श्री प्रदीप निफाड़कर ‘गज़ल’ प्रस्तुति देंगे। रात्रि में मराठी फिल्म ‘वीर सावरकर’ का प्रदर्शन होगा।
28 फरवरी को मुल्ला रमूजी संस्कृति भवन में स्वातंत्र्य वीर सावरकर के गीतों का समूह-गान होगा। दोपहर में हिन्दी फिल्म ‘वीर सावरकर’, का प्रदर्शन और प्रतिनिधि सम्मेलन होगा। शाम के संवाद सत्र में श्री हिमांशु द्विवेदी, संपादक हरिभूमि एवं श्री सच्चिदानंद शेवड़े व्याख्यान देंगे। समापन माणिक इंटरटेनमेंट, मुम्बई के कलाकारों द्वारा स्वातंत्र्य वीर सावरकर के गीतों की सांगीतिक प्रस्तुति से होगा।