विधानसभा अध्यक्ष ने गौरव दिवस में आयोजित प्रतियोगिता के विजेताओं को किया पुरस्कृत

रीवा 23 सितंबर 2022. रीवा में 17 सितम्बर से 25 सितम्बर तक रीवा नगर गौरव दिवस मनाया जा रहा है। इस क्रम में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित रंगोली, कहानी लेखन, कविता लेखन तथा चित्रकार प्रतियोगिता नगर के गौरव वेंकट भवन में आयोजित की गई। इसका शुभारंभ विधानसभा अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम ने किया। विधानसभा अध्यक्ष ने विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता विद्यार्थियों एवं प्रतियोगी परीक्षाओं के सफल विद्यार्थियों को कार्यक्रम में सम्मानित किया।
इस अवसर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि यदि हमने अपने गौरवशाली इतिहास को भुला दिया तो हमारा वर्तमान भी ठीक नहीं होगा। वर्तमान ठीक नहीं हुआ तो भविष्य के अच्छे होने की संभावना ही नहीं है। रीवा शहर और पूरे विन्ध्य का इतिहास बहुत गौरवशाली है। यह तानसेन, बीरबल और गामा की नगरी है। इस विन्ध्य की माटी में ठाकुर रणमत सिंह, श्यामशाह और पद्मधर सिंह जैसे क्रांतिकारियों ने जन्म लिया है। पूरे क्षेत्र में अनेक ऐतिहासिक मंदिर और प्रतिमाएं हैं। देवतालाब का शिवमंदिर हो, महामृत्युंजय शिव मंदिर अथवा चिरहुलानाथ स्वामी का मंदिर सभी आस्था के केन्द्र हैं।
प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हर शहर और हर गांव में गौरव दिवस मनाने का आह्वान किया है। रीवा में गौरव दिवस पर बहुत अच्छे कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग ने वेंकट भवन में कार्यक्रम आयोजित करके सराहनीय पहल की है। वेंकट भवन रीवा ही नहीं पूरे विन्ध्य का सबसे सुंदर भवन है। देखरेख के अभाव में इसकी चमक फीकी पड़ गई है लेकिन अगले वर्ष जब यहाँ गौरव दिवस का कार्यक्रम होगा तो यह पूरी भव्यता के साथ अपने पुराने स्वरूप में होगा। विधानसभा अध्यक्ष ने विभिन्न क्षेत्रों में सफलता प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि जिला शिक्षा अधिकारी जिले के स्कूलों से 50 विद्यार्थियों का चयन करें। उन्हें आगामी विधानसभा सत्र में विधानसभा का भ्रमण कराया जाएगा। इसके साथ-साथ भोपाल और आसपास के क्षेत्रों का भी भ्रमण कराया जाएगा।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि नगर गौरव दिवस हमें अपनी परंपराओं और सांस्कृतिक मूल्यों की याद दिला रहा है। बेटियाँ बघेली व्यंजनों को बनाने में महारत हासिल करें। विन्ध्य के लोकगीत और लोक कलाओं को भी अपने में समाहित करें। कार्यक्रम में कलेक्टर मनोज पुष्प ने कहा कि रीवा में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। नई पीढ़ी को रीवा की ऐतिहासिक विरासत की जानकारी अवश्य होनी चाहिए। इसी उद्देश्य से वेंकट भवन में कार्यक्रम आयोजित किया गया है। रीवा गौरव दिवस के कार्यक्रम चिरहुला मंदिर, महामृत्युंजय तथा लक्ष्मणबाग में भी आयोजित किए जा रहे हैं। अपने विरासत की जानकारी नई पीढ़ी को देने के साथ जिले के विकास से संबंधित गतिविधियां भी आयोजित की जा रही हैं। विद्यार्थी शिक्षा के साथ-साथ कला, विज्ञान, खेल आदि में भी उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन करें। कलेक्टर ने छात्राओं को अपने स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने और अपनी प्रतिभा के अनुरूप कैरियर का चुनाव करने की सलाह दी। समारोह में जिला शिक्षा अधिकारी ने अतिथियों का स्वागत किया। समारोह में अपर कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह, सहायक संचालक आरती सिंह तथा शिक्षकगण एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सीएम राइज पीके स्कूल के प्राचार्य वरूणेन्द्र सिंह ने किया।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *