कमिश्नर डॉ. भार्गव ने बच्चों का किया उत्साहवर्धन बच्चे मार्शल आर्ट व नृत्य के माध्यम से कर रहे थे मतदाताओं को जागरूक

रीवा 01 मई 2019. कमिश्नर रीवा संभाग डॉ. अशोक कुमार भार्गव ने मार्शल आर्ट व नृत्य के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक कर रहे बच्चों का उत्साहवर्धन किया। कमिश्नर डॉ. भार्गव सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। तभी उनकी नजर टीआरएस कॉलेज के मुख्य गेट पर केरला पब्लिक स्कूल के बच्चों पर पड़ी जो गीत-संगीत, पीटी परेड, मार्शल आर्ट तथा नृत्य के द्वारा लोगों को मतदान करने का संदेश दे रहे थे। यह देखकर कमिश्नर डॉ. भार्गव उन बच्चों के बीच पहुंच गये और कहा कि बच्चों ने बहुत ही अच्छा रचनात्मक कार्य किया है। इसके लिए वह प्रशंसा के पात्र हैं। इसी तरह सभी लोग लोकतंत्र के इस उत्सव में अपनी सहभागिता निभाकर मतदान करें। उन्होंने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। स्कूली बच्चों द्वारा सर्किट हाउस से लेकर विवेकानंद पार्क तक मतदाता जागरूकता रैली भी निकाली गई।
इस अवसर पर संस्था प्रमुख विक्रम प्रताप सिंह, शिक्षक अतेन्द्र पाण्डेय, आनंद सोनी, सुनीता सिंह तथा छात्र-छात्रायें अमर, अरविन्द, अरूणेन्द्र, चाहत, अमृता, उत्कर्ष, जतिन, अंशुमान, ऋषभ, शौर्य, वैभव, आयुषी, आयुष, अमन, प्रकाश उपस्थित रहे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *