रीवा में बनेगा निषाद भवन -उद्दोग मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल
निषाद युवा संगठन द्वारा आयोजित परिचय सम्मेलन एवं सामाजिक परिचर्चा में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित प्रदेश के उद्योग मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि रीवा में भूमि का चयन किया जाकर निषाद भवन की स्थापना करायी जायेगी। उन्होंने मांझी समाज को आदिवासी वर्ग में शामिल किये जाने हेतु हर संभव प्रयास की बात भी इस दौरान कही।
उद्योग मंत्री ने कहा कि किसी भी लक्ष्य को संगठन की ताकत से प्राप्त किया जा सकता है। माझी समाज कर्मठ, मेहनती व ईमानदार है, जिसने अपना अलग स्थान बनाया है। उन्होंने इस अवसर पर समाज के लोगों से शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने की भी अपेक्षा की। कार्यक्रम को रामानुज सोंधिया, राजेश वर्मा ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर चंद्रवती सोंधिया, सुशील वर्मा, कुबेर अग्निहोत्री, राजेश पाण्डेय सहित माझी समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे।