कैबिनेट सचिव ने आवश्यक वस्तुओं की कीमतों की समीक्षा की
कैबिनेट सचिव की अध्यक्षता वाली एक उच्चस्तरीय समिति की बैठक में आवश्यक वस्तुओं की कीमतों की समीक्षा की गई। यह पाया गया है कि ज्यादातर आवश्यक वस्तुओं की कीमतें नियंत्रण में हैं और यहां तक की दालों एवं प्याज की कीमतें भी गिरावट का रुख दर्शा रही हैं। खरीफ फसलों के आगमन से कीमतों में और गिरावट की उम्मीद है। एफसीआई, नैफेड और एसएफएसी जैसी एजेंसियां उड़द एवं तूर (अरहर) दालों की खरीदारी कर रही हैं। इन एजेंसियों से और खरीदारी करने को कहा गया है ताकि बफर स्टॉक बनाया जा सके।
बफर स्टॉक में और वृद्धि के लिए दालों का आयात शुरू करने का भी निर्णय लिया गया। इसके तहत 5,000 मीट्रिक टन (एमटी) अरहर दाल एवं 5,000 एमटी उड़द दाल के लिए निविदाएं आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया। इन सभी कदमों से दालों का पर्याप्त बफर स्टॉक बनाने और घरेलू बाजार में दालों की उपलब्धता बढ़ाने में भी मदद मिलेगी।