रीवा जिले में विशेष ग्राम सभाओं में होगी किसान सम्मान निधि की सोशल ऑडिट
रीवा 15 फरवरी 2022. पात्र किसानों को ऑनलाइन पंजीयन करके उन्हें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ दिया जा रहा है। इस योजना के तहत पात्र किसान को वर्ष में तीन बार दो-दो हजार रुपए की सम्मान निधि उनके बैंक खाते में जारी की जाती है। किसान सम्मान निधि से लाभान्वित किसानों के सोशल ऑडिट के लिए जिले में 16 फरवरी को विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन किया जा रहा है। इन ग्राम सभाओं में लाभान्वित हितग्राहियों की सूची का वाचन किया जाएगा।
इस संबंध में कलेक्टर मनोज पुष्प ने बताया कि किसान सम्मान निधि के हितग्राहियों के सोशल ऑडिट के लिए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को सहायक जिला समन्वयक बनाया गया है। सभी एसडीएम, तहसीलदार तथा जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को सोशल ऑडिट के संबंध में समस्त कार्यवाहियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। निर्धारित प्रारूप एक तथा दो में सूची तैयार कर प्रत्येक किसान के संबंध में पटवारी से जांच प्रतिवेदन प्राप्त किया जाएगा। जांच प्रतिवेदन के अनुसार डाटा पीएम किसान पोर्टल पर अपडेट किया जाएगा। कलेक्टर ने सभी एसडीएम को विशेष ग्राम सभाओं से प्राप्त हितग्राहियों की सूची का पटवारी के माध्यम से सत्यापन कराने के निर्देश दिए हैं।