बेला-सिलपरा लिंक रोड का कार्य समय सीमा में पूरा करें – कलेक्टर
रीवा 19 दिसम्बर 2022. कलेक्ट्रेट के बाणसागर सभागार में आयोजित बैठक में कलेक्टर मनोज पुष्प ने बेला-सिलपरा लिंक रोड निर्माण की प्रगति की समीक्षा की। कलेक्टर ने कहा कि लिंक रोड निर्माण की सभी बाधाएँ दूर कर दी गई हैं। निर्माण एजेंसी अतिरिक्त मशीनरी तथा मानव श्रम लगाकर तय समय सीमा में लिंक रोड का निर्माण कार्य पूरा कराए।
कलेक्टर ने कहा कि मोहनिया घाटी में विश्व स्तरीय 6 लेन टनल में आवागमन शुरू हो गया है। जबलपुर तथा सतना की ओर से आने वाले एवं सीधी-सिंगरौली को जाने वाले वाहन अभी छुहिया घाटी का उपयोग करते हैं। मोहनिया टनल जाने के लिए उन्हें रीवा बाईपास से लंबा चक्कर लगाना पड़ता है। लिंक रोड का निर्माण पूरा होने से बेला से सिलपरा होकर वाहन सीधे सीधी रोड पर पहुंच जाएंगे। इससे छुहिया घाटी में भी वाहनों का दबाव घटेगा। बेला-सिलपरा लिंक रोड में अर्थवर्क का कार्य पूरा हो गया है। पुलियों का निर्माण शीघ्र पूरा कराकर सड़क का निर्माण तेजी से कराएं। बैठक में एनएचएआई के संभागीय प्रबंधक ने लिंक रोड की प्रगति की जानकारी दी। बैठक में एसडीएम हुजूर अनुराग तिवारी तथा निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।