राज्यपाल श्री पटेल ने किया सोलर पावर प्लांट तथा निर्माणाधीन टनल का भ्रमण

रीवा 07 दिसंबर 2021. रीवा जिले के तीन दिवसीय प्रवास के अंतिम दिन प्रदेश के राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने बदवार में स्थित सोलर पावर प्लांट का भ्रमण किया। प्लांट के सभागार में अधिकारियों द्वारा रीवा अल्ट्रा मेगा सोलर पावर प्लांट की स्थापना तथा विकास से जुड़ी जानकारियों का प्रस्तुतिकरण किया गया। जिसमें बताया गया कि सोलर पावर प्लांट से 750 मेगावाट बिजली का उत्पादन होता है। इसमें से 78 प्रतिशत बिजली मध्यप्रदेश राज्य को तथा 22 प्रतिशत दिल्ली मेट्रो को दी जा रही है। इसकी कुल लागत 4500 करोड़ रुपए है। यह प्लांट 1672 हेक्टेयर क्षेत्र में स्थापित है। इससे 25 वर्षों में मध्यप्रदेश को 2026 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ होगा। सोलर पावर प्लांट में तीन निजी कंपनियों की इकाईयां बिजली उत्पादन के लिए स्थापित हैं।
राज्यपाल श्री पटेल ने व्यू प्वाइंट से सोलर प्लांट के विहंगम दृश्य का अवलोकन किया। उन्होंने सोलर पावर प्लांट की स्थापना को शानदार उपलब्धि बताया। राज्यपाल ने सोलर पावर प्लांट में कार्यरत मजदूरों के संबंध में भी जानकारी ली। इसके बाद राज्यपाल ने रीवा-सीधी मार्ग में निर्माणाधीन टनल का अवलोकन किया। टनल का निर्माण कार्य अंतिम चरण में चल रहा है। इसका निर्माण पूरा होने से रीवा-सीधी के बीच आवागमन सुगम होगा। इससे समय और ईधन दोनों की बचत होगी। भ्रमण के समय कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी, पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन, एसडीएम हुजूर अनुराग तिवारी, नायब तहसीलदार यतीश शुक्ला, ऊर्जा विकास निगम के सीईओ तथा सोलर पावर प्लांट के अधिकारी उपस्थित रहे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *