रीवा कोरोना कॉल सेंटर के प्रभारी अधिकारी बनें जिला पंचायत के सीईओ
कोरोना कॉल सेंटर के प्रभारी अधिकारी बनें जिला पंचायत के सीईओ
रीवा 11 अप्रैल 2020. कलेक्टर बसंत कुर्रे ने कलेक्ट्रेट में 24 घंटे चलने वाले कोरोना कॉल सेंटर की स्थापना की है। इसका हेल्पलाइन नंबर 104 एवं 181 है। कन्ट्रोल रूम प्रभारी अधिकारी जिला पंचायत के सीईओ अर्पित वर्मा को बनाया गया है। इनका मोबाइल नंबर 6232771771 है।
कलेक्टर ने बताया कि जिला स्तरीय कोरोना कॉल सेंटर के संचालन हेतु लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय के कार्यपालन यंत्री पंकज राव गौरखेरे को सुपरवाइजर तथा संजय सिंह, अनिल शर्मा, विष्णु प्रसाद पाण्डेय, विनोद गुप्ता तथा चिकित्सक डॉ. हरिश्चंद्र मिश्रा की डियूटी प्रात: 6 बजे से 12 बजे तक लगायी गयी है। महिला एवं बाल विकास विभाग के सहायक संचालक आशीष द्विवेदी को सुपरवाइजर तथा सिद्धार्थ शर्मा, अनूप तिवारी, रामसुजान, सत्येन्द्र सिंह, अजीत तिवारी एवं संदीप श्रीवास्तव तथा चिकित्सक डॉ. महेन्द्र श्रीवास्तव की डियूटी दोपहर 12 बजे से शाम 6 बजे तक लगाई गयी है। शशि भूषण दुबे, मनीष श्रीवास्तव, त्रिवेणी शंकर गुप्ता, प्रदीप नामदेव, शुभम शुक्ला तथा चिकित्सक डॉ. गौरव त्रिपाठी की डियूटी शाम 6 बजे से रात्रि 12 बजे तक लगायी गयी है। उन्होंने बताया कि प्रवेश तिवारी, विजय पटेल, राकेश कुमार सिंह, तथा डॉ. आनंद सिंह की डियूटी रात्रि 12 बजे से प्रात: 6 बजे तक लगायी गयी है।