कृषि कार्य करते हुए किसान की मौत होने पर परिजनों को मिलती है 4 लाख की सहायता

रीवा 31 अक्टूबर 2022. मध्यप्रदेश राज्य पिछड़ावर्ग आयोग के अध्यक्ष श्री गौरीशंकर बिसेन ने कलेक्ट्रेट के मोहन सभागार में आयोजित बैठक में पिछड़ावर्ग के लिए किए गए विकास कार्यों की समीक्षा की। श्री बिसेन ने कहा कि प्रदेश में पिछड़ावर्ग का प्रतिशत लगभग 48 है। इनके विकास के लिए व्यापक कार्य योजना बनाएं। प्रधानमंत्री जी और मुख्यमंत्री जी के पिछड़ावर्ग के विकास के एजेण्डे को पारदर्शिता से लागू करें। स्थानीय निकाय तथा अन्य पदों पर पिछड़ावर्ग को उचित प्रतिनिधित्व मिलना चाहिए। तभी इस वर्ग का आर्थिक और सामाजिक विकास होगा।
अध्यक्ष श्री बिसेन ने कहा कि पिछड़ावर्ग के लिए हमने सुप्रीम कोर्ट तक लड़ाई लड़ी और जीती है। आयोग के सदस्य तथा विधायक मऊगंज श्री प्रदीप पटेल ने पूरी मजबूती के साथ हमारा पक्ष माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया जिसके कारण हमें सफलता मिली। अधिकारियों और कर्मचारियों ने बहुत कम समय में परिश्रम करके पिछड़ावर्ग के संबंध में तथ्यपरक डाटा उपलब्ध कराया। इसके लिए मैं सभी का धन्यवाद करता हूँ। पिछड़ावर्ग के हितग्राहियों को शासन की विकास योजनाओं का लाभ देने के लिए उदारता से प्रकरण मंजूर करें। श्री बिसेन ने कहा कि देश को एकता के सूत्र में बांधने वाले सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर आयोजित इस बैठक के सार्थक परिणाम निकलने चाहिए। बैठक में अध्यक्ष श्री बिसेन ने सभी को एकता और अखण्डता की शपथ दिलाई।
बैठक में अध्यक्ष श्री बिसेन ने कहा कि खेती का विकास होने से ही देश का वास्तविक आर्थिक विकास होगा। हमें पूर्वजों द्वारा की जा रही खेती की पद्धति को अपनाना होगा। उचित फसल चक्र, कम से कम रासायनिक खाद और दवाएं तथा प्राकृतिक खेती को अपनाकर ही किसान की खेती लाभदायक होगी। उन्होंने कहा कि मण्डी बोर्ड के द्वारा खेती-किसानी के दौरान किसी किसान की मौत होने पर उसके आश्रितों को 4 लाख रुपए सहायता राशि देने का प्रावधान है। इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करें तथा यदि किसी किसान की मौत खेती करते हुए होती है तो उसके परिजनों को इसका लाभ दें।
बैठक में विभिन्न विभागों की योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की गई। बैठक में अध्यक्ष श्री बिसेन तथा उपाध्यक्ष श्री पटेल ने लाड़ली लक्ष्मी योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, संबल योजना, किसान सम्मान निधि योजना, उद्यम क्रांति योजना, आयुष्मान योजना तथा पेंशन योजना के हितलाभ का हितग्राहियों को वितरण किया। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नीता कोल, पूर्व अध्यक्ष श्रीमती माया सिंह, श्री राम सिंह, श्री सुरेन्द्र कुमार चंदेल, कलेक्टर मनोज पुष्प, पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन, आयुक्त नगर निगम मृणाल मीणा, अपर कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह, अन्य जनप्रतिनिधिगण तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *