लक्ष्मणबाग गौशाला रीवा मे गौकाष्ठ का बनना हुआ प्रारंभ
रीवा 13 फरवरी 2021.
गौशाला लक्ष्मणबाग में आज गौकाष्ठ बनाने वाली मशीन रीवा की सुप्रसिद्ध समाजसेवी श्री अरविंद कैंसर सोसायटी की अध्यक्षा श्रीमती भारती शर्मा जिन्हें करोना काल में अत्यधिक अविस्मरणीय सेवा के लिए जीप वाली अम्मा के नाम से ना केवल नगर बल्कि इस पूरे क्षेत्र में जाना जाता है उन्होंने इस मशीन को गौशाला में गोकाष्ठ बनाने के लिए गौशाला संचालन समिति के अध्यक्ष डॉक्टर प्रभाकर चतुर्वेदी को आज समर्पित किया और समर्पण के साथ ही गौकाष्ठ का निर्माण प्रारंभ हो गया इस मशीन के माध्यम से बनने वाले गौकाष्ठ से गाय के गोबर की उपयोगिता तो बढ़ेगी ही साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में जहां पर जलाऊ लकड़ी के लिए हरे पेड़ों को काटा जाता था जो पर्यावरण की दृष्टि से अत्यंत नुकसानदेह है उनकी जगह इस गो काष्ठ का उपयोग इसमें शमशान में ईट भट्ठा में, इंडस्ट्रियल ब्वॉयलर में, सीमेंट फैक्ट्री, हवन हेतु इस गौकाष्ठ का उपयोग किया जाएगा जिससे पर्यावरण पेड़ों के बचाव से अच्छा होगा ही किंतु साथ ही साथ लक्ष्मण बाग गौशाला के लिए यह एक आयका बहुत उपयोगी साधन आने वाले समय में सिद्ध होगा जो गौशाला संचालन में उपयोगी होगा इस कार्य हेतु श्रीमती भारती शर्मा जी उनके पुत्र अस्वस्थ शर्मा जी जो मर्चेंट नेवी में कैप्टन है और करोना की वजह से विदेश से अपने देश में उनका ना हुआ उनकी रूचि ऐसे सार्वजनिक हित के कार्यों में बहुत बढ़ चढ़कर उनका योगदान ऐसे कार्यों में रहा है आज भी उन्होंने हम सबके बीच में समाज के बीच में एक उदाहरण पेश किया है किसी जरूरतमंद स्थानों पर इस तरह के दान देने से न केवल उनकी जरूरतें पूरी होंगी बल्कि समाज को एक नई दिशा नई सोच और नई अभिव्यक्ति के लिए एक माध्यम बनेगा श्रीमती भारती शर्मा और श्री आश्वस्थ शर्मा के इस पुनीत कार्य के लिए लक्ष्मण संस्थान के संरक्षक मध्य प्रदेश शासन के पूर्व मंत्री वर्तमान विधायक राजेन्द्र शुक्ल ,पूर्व मंत्री पुष्पराज सिंह , सिरमौर विधायक दिव्यराज सिंह , कलेक्टर रीवा एवं संस्थान के अध्यक्ष इलैया राजा टी , रामेश्वर त्रिपाठी सचिव, डॉ राजेश मिश्रा अंकित मिश्रा प्रबंधक , समिति के सभी सम्मानित सदस्य डॉक्टर ज्योति सिंह , विजय गुप्ता , कमलेश सचदेवा, वैभव आर्य , शेषमणि पटेल महेंद्र सराफ ,डॉक्टर अंकित जैन, मनोहर मोटवानी, केसी जैन संजय गर्ग, अरुण बंसल, राजभान सिंह पटेल, गणेश अग्रवाल, शशि भूषण उपाध्याय, मधुर चमडिया, आयुष संथालिया ,रत्नेश द्विवेदी, धर्मपाल गंगवानी, राहुल टंडन ,सौरभ अग्रवाल डॉक्टर सुरेश शुक्ला ने प्रसन्नता व्यक्त किया ।