एकता-अखण्डता रैली तथा शांति दौड़ से किया गया नव वर्ष का स्वागत

रीवा 01 जनवरी 2021. संभागीय मुख्यालय में एकता-अखण्डता की रैली तथा शांति दौड़ का आयोजन करके नव वर्ष का स्वागत किया गया। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना तथा स्वच्छता अभियान को गति देने एवं नशा मुक्त समाज बनाने के लिये लोगों को प्रेरित करने के उद्देश्य से रैली का आयोजन किया गया। रैली का शुभारंभ रीवा संभाग के कमिश्नर राजेश कुमार जैन ने किया। इस अवसर पर कमिश्नर ने कहा कि एकता-अखण्डता की रैली तथा शांति दौड़ जैसे आयोजन अपनत्व के भाव को विस्तार देते हैं। रीवा जिले में 35 वर्षों से शांति दौड़ की स्वस्थ परंपरा कायम है। कमिश्नर ने रैली में शामिल सभी व्यक्तियों को नशा मुक्ति की शपथ दिलायी।
इस अवसर पर कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने कहा कि यह अत्यंत प्रसन्नता की बात है कि रीवा जिले में आयोजित शांति दौड़ में राष्ट्रीय स्तर के कई खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं। खेल हमें अनुशासन तथा स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की सीख देते हैं। खेल मानसिक स्वास्थ्य तथा शारीरिक स्वास्थ्य दोनों के लिये आवश्यक है। समारोह में राष्ट्रीय बैडमिण्टन खिलाड़ी अभिन्यश्याम गुप्ता ने नगर के खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा को निखारकर आगे बढ़ने का मूल मंत्र दिया। उन्होंने कहा कि कठिन परिश्रम करने वाले हर स्तर की सफलता प्राप्त कर सकते हैं। समारोह में 32 खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।
शांति दौड़ तथा रैली ठाकुर रणमत महाविद्यालय के प्रांगण से शुरू हुई। नगर के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरने के बाद रैली का महाविद्यालय प्रांगण में ही समापन हुआ। इस रैली में आयुक्त नगर निगम मृणाल मीणा, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्रीमती प्रतिभा पाण्डेय, सहायक संचालक आशीष द्विवेदी, संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय अनिल दुबे, प्राचार्य डॉ. आरपी चतुर्वेदी, डॉ. महेश शुक्ला, डॉ. विनोद श्रीवास्तव, पत्रकारगण, गणमान्य नागरिक, व्यवसायी, स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि, खिलाड़ी तथा आमजन शामिल हुये। कार्यक्रम का संचालन डॉ. मुकेश येंगल ने किया।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *