केरल बाढ़ पीड़ितों के सहायतार्थ राहत सामग्री को उद्योग मंत्री ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना
केरल में गत माह आयी भीषण बाढ़ की त्रासदी से जूझ रहे केरलवासियों की सहायता के लिये रीवा नगर निगम द्वारा एकत्र की गयी राहत सामग्री को आज उद्योग मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उन्होंने अपना एक माह का वेतन देने की भी घोषणा की ।
उल्लेखनीय है कि नगर निगम रीवा द्वारा आठ लाख पचहत्तर हजार सात सौ एक रूपये की नगद धनराशि के अतिरिक्त 950 नग हांडी, 1060 बेडसीट, 100 बाक्स मिल्क टोस्ट, 900 नग मैट, 900 पीस मच्छर नाशक मैट, 1000 पीस साडियाँ, 1000 नग चाय पैकेट, 1000 मिल्क पाउडर पैकेट, 1000 पैकेट काफी, 150 नेपकिन के अतिरिक्त अग्रसेन बुकडिपो द्वारा प्रदत्त 10,000 कापी भी बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिये भेजी गयी।
इस अवसर पर उद्योग मंत्री श्री शुक्ल, सांसद जनार्दन मिश्र, महापौर ममता गुप्ता व अध्यक्ष नगर निगम सतीश सोनी ने कहा कि केरल वासियों की आपदा की घड़ी में उनके साथ पूरा देश साथ में खड़ा है। उन्होंने रीवा नगर निगम द्वारा एकत्र की गयी राहत सामग्री के लिये साधुवाद दिया। इस दौरान पार्षदगण एवं आयुक्त आर.पी. सिंह, अधीक्षण यंत्री शैलेन्द्र शुक्ल, सहायक यंत्री एस.के. चतुर्वेदी सहित नगर निगम के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।