पूर्व मंत्री श्री शुक्ल ने शा.उमावि क्रमांक 2 में खेल मैदान का किया निरीक्षण
रीवा 14 दिसम्बर 2020.पूर्व मंत्री एवं विधायक रीवा श्री राजेन्द्र शुक्ल ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 का निरीक्षण किया। उन्होंने विद्यालय परिसर की भूमि पर व्यवस्थित खेल मैदान बनाने के निर्देश लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को दिये। श्री शुक्ल ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ विद्यार्थियों का स्वस्थ रहना आवश्यक है। खेलों के माध्यम से विद्यार्थियों को अच्छे स्वास्थ्य, स्वस्थ प्रतिस्पर्धा और आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। शिक्षा के साथ-साथ प्रत्येक शिक्षण संस्थान में खेल गतिविधियों के लिये भी आवश्यक प्रबंध होना चाहिए। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 के खेल मैदान को समतल करके इसमें खेल सुविधाओं का विकास करें। मैदान की सुरक्षा तथा इससे जल निकासी की उचित व्यवस्था करें। निरीक्षण के समय अपर कलेक्टर श्रीमती इला तिवारी, लोक निर्माण विभाग के अधिकारी तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।