कमिश्नर ने कम्पोस्ट प्लांट कोष्टा का किया आकस्मिक निरीक्षण
मजदूरों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं होने पर ठेकेदार को नोटिस
रीवा 20 जनवरी 2020. कमिश्नर रीवा संभाग एवं प्रशासक नगर पालिक निगम रीवा डॉ. अशोक कुमार भार्गव ने शहर के समीप स्थित कम्पोस्ट प्लांट कोष्टा का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्लांट में काम कर रहे मजदूरों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं होने पर संबंधित कंपनी के ठेकेदार सुनील तिवारी को नोटिस जारी करने एवं मजदूरों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कराने के निर्देश दिए। कमिश्नर डॉ. भार्गव ने यहां काम कर रहे मजदूरों को कंपनी द्वारा अच्छी गुणवत्ता के मास्क, दस्ताने, जूते आदि सामग्री प्रदान नहीं करने पर ठेकेदार पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने मजदूरों को समझाइश देते हुए कहा कि स्वास्थ्य से बढ़कर दुनिया में कोई भी चीज नहीं है इसलिए अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने के लिए ड्रेस कोड एवं मास्क व दस्ताने आदि पहनकर प्लांट में काम करने के लिए आयें। उन्होंने मजदूरों को गुटखा, तंबाकू आदि का सेवन नहीं करने की समझाइश दी तथा नगर निगम के अधिकारियों से प्लांट के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि कचरा प्रसंस्करण का कार्य तेजी से किया जाये। उन्होंने कचरा प्लांट की क्षमता बढ़ाये जाने के संबंध में भी अधिकारियों को निर्देशित किया।
कमिश्नर डॉ. भार्गव को निरीक्षण के दौरान जानकारी दी गई कि प्लांट पर प्रतिदन 120 टन कचरा संग्रहित किया जाता है। इस पर उन्होंने कहा कि प्लांट की पूरी क्षमता का उपयोग कर कचरा प्रसंस्करण का कार्य तेजी से किया जाये। कम्पोस्ट प्लांट कोष्टा में फीडबैक इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा एकीकृत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन योजना के तहत कार्य किया जा रहा है। फीडबैक इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड द्वारा एकीकृत ठोस प्रबंधन योजना के तहत रीवा, सतना एवं सीधी के 28 नगरीय निकायों में कार्य किया जा रहा है। इसमें रीवा एवं सतना के 12-12 तथा सीधी के 4 निकाय शामिल हैं। निरीक्षण के दौरान कार्यपालन यंत्री नगर पालिक निगम एसके चतुर्वेदी, सहायक यंत्री एसके गर्ग, उपयंत्री शुभम तिवारी, रीवा एमएसडब्ल्यू होÏल्डग लिमिटेड के राजीव गुप्ता, कैलाश पांडे आदि उपस्थित थे।