पूर्व मंत्री रीवा विधायक राजेन्द्र शुक्ल ने शहर के बड़े नालों की वर्षा से पूर्व सफाई के दिये निर्देश
पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक श्री शुक्ल ने मेडिकल कालेज के
अकादमिक भवन निर्माण की प्रगति की समीक्षा की
रीवा शहर के बड़े नालों की वर्षा से पूर्व सफाई के दिये निर्देश
रीवा 22 मई 2021. श्यामशाह चिकित्सा महाविद्यालय के अकादमिक भवन एवं छात्रावास निर्माण प्रगति की समीक्षा करते हुए पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक श्री राजेन्द्र शुक्ल ने निर्देश दिये कि कार्य की गति को बढ़ाते हुये इन्हें शीघ्र पूरा करायें। उन्होंने कहा कि कोविड संक्रमण काल में रीवा में संजय गांधी अस्पताल व सपुर स्पेशलिटी अस्पताल में चिकित्सकों व पैरामेडिकल स्टाफ द्वारा पूरे सेवाभाव से मरीजों का इलाज किया जा रहा है। जरूरत इस बात की है कि उन्हें आवास, छात्रावास व अध्ययन हेतु भवन आदि की बेहतर व्यवस्थायें रहें। श्यामशाह चिकित्सा महाविद्यालय का निर्माणाधीन भवन व छात्रावास जैसे अधोसंरचना के कार्य समय पर पूरे हों। उन्होंने कहा कि रीवा मेडिकल हब बनने की ओर अग्रसर है जिसमें यह भवन व छात्रावास तथा अन्य व्यवस्थायें सहायक होंगे।
पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक श्री शुक्ल ने रीवा शहर में सीवर लाइन कार्य की धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त की तथा निर्देश दिये कि कार्य की गति बढ़ायी जाय। श्री शुक्ल ने सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के बारे में भी पूछताछ की। उन्होंने शहर के बड़े नालों की वर्षाकाल से पूर्व सफाई करने तथा अधूरे नालों का शीघ्र निर्माण कार्य पूरे करने के निर्देश बैठक में दिये। कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक में आयुक्त नगर निगम मृणाल मीणा, अधीक्षण यंत्री शैलेन्द्र शुक्ल सहित निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि व विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।