डीम्ड यूनिवर्सिटी घोषणा पर इंजीनियरिंग कालेज परिवार ने किया उद्योग मंत्री का अभिनंदन
इंजीनियरिंग कालेज बनेगा डीम्ड यूनिवर्सिटी – उद्योग मंत्री का सफल हुआ प्रयास
गत सप्ताह विंध्य महोत्सव के समापन समारोह में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने इंजीनियरिंग कालेज रीवा को डीम्ड यूनिवर्सिटी बनाने की घोषणा की। उद्योग, वाणिज्य तथा खनिज मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल इसके लिये लगातार प्रयासरत थे। उन्होंने समापन समारोह में भी मुख्यमंत्री जी से डीम्ड यूनिवर्सिटी बनाने की मांग की। मंत्री जी के इस सफल प्रयास के लिए इंजीनियरिंग कालेज परिवार ने शाल, श्रीफल देकर मंत्री श्री शुक्ल का अभिनंदन किया।
इस अवसर पर मंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि रीवा में डीम्ड यूनिवर्सिटी खुलने से इंजीनियरिंग कालेज का विस्तार होगा। यूनिवर्सिटी पूरी तरह से स्वशासी होगी। इसमें नये कोर्स प्रारंभ होंगे। इंजीनियरिंग कालेज के विस्तार के लिये परिसर में जमीन तथा अन्य संसाधन उपलब्ध हैं। मुख्यमंत्री जी की घोषणा से रीवा जिले के शैक्षणिक विकास में तकनीकी शिक्षा का महत्वपूर्ण आयाम जुड़ेगा। इस अवसर पर कालेज के प्राचार्य डॉ. बी के अग्रवाल ने मंत्री श्री शुक्ल का माल्यार्पण से स्वागत करते हुए इस उपलब्धि के लिये आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि रीवा को शिक्षा के क्षेत्र में नई ऊचाईयां मिलेंगी। इस अवसर पर इंजीनियरिंग कालेज के प्राध्यापक डॉ. आरपी तिवारी, डॉ. संदीप पाण्डेय, डॉ. डीके जैन, डॉ. एके दोहरे उपस्थित रहे।