9 उर्वरक विक्रेताओं के लायसेंस निरस्त
रीवा 07 सितम्बर 2020. किसान कल्याण तथा कृषि विकास के उप संचालक यूपी बागरी ने बताया कि 9 उर्वरक विक्रेताओं द्वारा एक ही किसान को अधिक मात्रा में यूरिया खाद विक्रय किया गया। उपरोक्त अनियमितता पाये जाने पर उर्वरक आदेश नियंत्रक 1985 की धारा 29 के तहत 9 उर्वरक विक्रेताओं के लायसेंस निलंबित किये गये हैं।
उप संचालक ने बताया कि गढ़ के मेसर्स इन्द्रलाल गुप्ता, गुढ़ चौराहा के मेसर्स सुनील खाद भण्डार, गढ़ के राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, बेलवा पैकान के तेजभान कुशवाहा, मऊगंज के मेसर्स कृषि सेवा केन्द्र छिउरिहा के मेसर्स सार्थक प्रोड्यूसर, गंगेव के रजनीश कुमार गुप्ता तथा देवतालाब के मेसर्स तिवारी ट्रेडर्स उर्वरक विक्रेताओं के लायसेंस निलंबित किये गये हैं।
Facebook Comments