गवर्नमेंट स्कूल के खेल मैदान को व्यवस्थित किया जायेगा डाईट परिसर का होगा कायाकल्प – राजेन्द्र शुक्ल
पूर्वमंत्री रीवा विधायक श्री राजेन्द्र शुक्ल एवं कलेक्टर ने किया भ्रमण
रीवा 04 सितम्बर 2020. रीवा गुढ़ चौराहा स्थित गवर्नमेंट विद्यालय के छात्रों को शीघ्र ही व्यवस्थित खेल मैदान मिल जायेगा जहाँ वह खेलकूद व अन्य गतिविधियों में शामिल हो पायेंगे। यह संभव हुआ है पूर्व मंत्री रीवा विधायक श्री राजेन्द्र शुक्ल के प्रयासों से जहाँ अल्ट्राटेक के सहयोग से खेल मैदान को व्यवस्थित किया जा रहा है।
पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कलेक्टर इलैयाराजा टी के साथ गवर्नमेंट स्कूल व डाईट का भ्रमण किया। इस अवसर पर श्री शुक्ल ने कहा कि विद्यालय परिसर स्थित खेल मैदान में पानी भरने के कारण छात्र खेलकूद गतिविधि में भाग नहीं ले पाते थे तथा विद्यालय जाने में भी असुविधा होती थी। इस मैदान को समतल कराने का कार्य किया गया है शेष कार्य शीघ्र कराकर इसे व्यवस्थित खेल मैदान के तौर पर बना दिया जायेगा। उन्होंने निर्देश दिये कि विद्यालय के सामने पेवर ब्लॉक लगाकर ड्रेनेज सिस्टम बनाया जाय ताकि पानी आसानी से परिसर से बाहर निकले साथ ही मैदान को हरा-भरा और व्यवस्थित बनाया जाय। उन्होंने विद्यालय के सामने पूरे परिसर को हरा-भरा बनाने के लिये पौधे लगाने व गार्डन बनाने के निर्देश दिये। श्री शुक्ल ने विद्यालय हाल का जीर्णोद्धार किये जाने के भी निर्देश दिये। पूर्व मंत्री ने डाईट में बन रहे भवन का निरीक्षण किया तथा इसे पूर्ण गुणवत्ता के साथ बनाने के लिये निर्देशित किया। उन्होंने डाईट परिसर का भ्रमण करते हुए कहा कि डाईट की जमीन को व्यवस्थित कर परिसर का कायाकल्प कराया जायेगा।
पूर्व मंत्री श्री शुक्ल ने एवं कलेक्टर ने एसके स्कूल में अल्ट्राटेक के सहयोग से कराये गये निर्माण कार्य का भी अवलोकन किया। इस दौरान विधायक प्रतिनिधि विवेक दुबे, प्राचार्य डाईट एसएन शर्मा, राजगोपाल मिश्रा चारी सहित विद्यालय के प्राचार्य व शिक्षक उपस्थित रहे।