समाधान ऑनलाइन के एजेण्डा बिन्दुओं पर लंबित प्रकरण तत्काल निराकृत करें – कमिश्नर
समाधान ऑनलाइन के एजेण्डा बिन्दुओं पर लंबित प्रकरण तत्काल निराकृत करें – कमिश्नर
रीवा 07 जनवरी 2025. रीवा संभाग के कमिश्नर बीएस जामोद ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि समाधान ऑनलाइन के एजेण्डा बिन्दुओं में लंबित सीएम हेल्पलाइन के प्रकरण तत्काल निराकृत करें। मुख्यमंत्री जी प्रत्येक माह के अंतिम सोमवार को लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हैं। प्रकरणों के लंबित रहने पर अप्रिय स्थिति के लिए अधिकारी व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदार होंगे। इस माह की समाधान ऑनलाइन में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, नवीन राशन कार्ड तथा पात्रता पर्ची, जननी सुरक्षा योजना तथा नलजल योजनाओं से संबंधित शिकायतों के निराकरण की समीक्षा की जाएगी। साथ ही पुलिस थाने में दर्ज प्रकरणों में आरोपियों की गिरफ्तारी में देरी, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी तथा मनरेगा योजना में मजदूरी भुगतान से संबंधित शिकायतों के निराकरण की समीक्षा की जाएगी। समाधान ऑनलाइन में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना एवं सीएम हेल्पलाइन में सौ दिन से अधिक समय से लंबित प्रकरणों के निराकरण की भी समीक्षा की जाएगी।
कमिश्नर ने कहा है कि सभी संबंधित अधिकारी समाधान ऑनलाइन के एजेण्डा बिन्दुओं पर लंबित सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों का निराकरण सुनिश्चित करें। इसमें सौ दिन से अधिक समय से लंबित प्रकरणों के निराकरण पर विशेष ध्यान दें। सभी कलेक्टर साप्ताहिक टीएल बैठक में संबंधित अधिकारियों से लंबित प्रकरणों में कार्यवाही सुनिश्चित करके प्रकरणों का निराकरण कराएं।